Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आकाश चोपड़ा ने बताया इस कारण से हार रही है टीम इंडिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian cricket team
, सोमवार, 30 नवंबर 2020 (22:25 IST)
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद कहा कि टीम को अपनी खराब गेंदबाजी के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ALSO READ: NDA के सहयोगी दल की धमकी, वापस लो कृषि कानून, नहीं तो तोड़ लेंगे नाता
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा, अगर हम भारत की गेंदबाजी देखे तो यह स्पष्ट है कि हम नयी गेंद से विकेट लेने में नाकामयाब हैं। विकेट लिए कितना समय बीत गया है? लगातार पिछले तीन एकदिवसीय मैचों में भारत के सलामी बल्लेबाजों ने 100 रनों की साझेदारी की है। यदि आप नयी गेंद के साथ विकेट नहीं लेते हैं, और शुरुआती 20 ओवरों में एक विकेट भी नहीं गिरता है तो फिर आप किसे गेंदबाजी कर रहे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

दूसरे एकदिवसीय मैच में विराट कोहली ने पांड्या से शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी कराई थी। पांड्या ने इस दौरान चार ओवर डाले। लेकिन आकाश का मानना है कि कोई गेंदबाजी ऑलराउंडर तेज गेंदबाजों की पूर्ति नहीं कर सकता और टीम को अपने तेज गेंदबाजों के नहीं चलने के कारण सीरीज में नुकसान उठाना पड़ रहा है।

आकाश ने कहा,हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी की लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। उन्होंने स्टीव स्मिथ का विकेट भी लिया लेकिन जब तक आपके शीर्ष गेंदबाज विकेट नहीं ले रहे तब तक पार्ट टाइम गेंदबाज क्या ही कर सकेंगे।
ALSO READ: एक 'गलत' क्लिक से IIT Bombay में नहीं मिला एडमिशन, खटखटाया Supreme Court का दरवाजा
वहीं भारत क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा कि टीम इंडिया के पास पूर्व में अतिरिक्त गेंदबाज होते थे जिसमें टीम के बल्लेबाज भी कभी-कभी गेंदबाजी में हाथ आजमा लेते थे लेकिन विराट की टीम के पास अभी ऐसा कोई नहीं है।

बद्रीनाथ ने स्टॉर स्पोर्टस तमिल से कहा, शीर्ष के पांच या छह बल्लेबाजों में से कोई भी अब गेंदबाजी नहीं कर रहा। अगर आप पहले की भारतीय टीम को याद करें तो वहां सहवाग और सचिन गेंदबाजी करते थे। यहां तक की गांगुली भी गेंदबाजी में हाथ आजमा लेते थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय तीरंदाज कपिल Coronavirus से हुए संक्रमित