अभ्यास सत्र से ज्यादा महत्वपूर्ण है लोगों की जिंदगी : कुक

Webdunia
गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (20:17 IST)
चेन्नई। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने गुरुवार को कहा कि अपने करियर में पहली बार मैच से पहले का अभ्यास सत्र नहीं कर पाना इतनी अहमियत नहीं रखता बल्कि अहम यह है कि लोग तूफान वरदा से कितनी परेशानियों से जूझ रहे हैं।
वरदा तूफान ने महानगर में काफी नुकसान पहुंचाया है। इससे चेपक भी अछूता नहीं है लेकिन पिच और आउटफील्ड को नुकसान नहीं हुआ। गीले मैदान से टेस्ट से पहले दोनों दिनों के ट्रेनिंग सत्र रद्द हो गए, जबकि स्टेडियम में देश की सर्वश्रेष्ठ निकासी प्रणाली मौजूद है।
 
कुक ने भारत के खिलाफ 5वें और अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी सभी तरह की परिस्थितियों का सामना करते हैं। मुझे लगता है कि यह मेरा 140वां मैच है और मैंने कभी भी ऐसा मैच नहीं खेला जिसमें मैंने नेट अभ्यास नहीं किया हो लेकिन कभी कभार आपको याद रखना होता है कि तूफान में क्या हुआ, लोगों ने अपनी जान गंवाई। 
 
उन्होंने कहा कि इसलिए 1 दिन पहले का नेट अभ्यास इतना अहम नहीं है जितना की यह अहम है कि लोगों के उपर क्या गुजरी। हम होटल से यहां ड्राइव करके पहुंच रहे हैं, हवाईअड्डे से होटल जा रहे हैं। चारों ओर देखते हुए देखकर लगता है कि हम कितने भाग्यशाली हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख