महिला आईपीएल मील का पत्थर साबित होगा : एलिस पैरी

Webdunia
बुधवार, 23 मई 2018 (18:01 IST)
मुंबई। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और महिला ट्वंटी-20 चैलेंज मैच में प्रभावशाली गेंदबाजी करने वाली एलिस पैरी ने भी महिलाओं के आईपीएल का समर्थन करते हुए कहा है कि यह क्रिकेट और महिला खिलाड़ियों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
 
 
आईपीएल 2018 के सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहले क्वालीफायर से पहले यहां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महिला टी-20 चैलेंज का एकमात्र मैच कराया गया था। इस मैच में मेजबान भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सहित अहम महिला विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
 
इस मैच में ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ सुपरनोवा टीम का हिस्सा रहीं पैरी ने टीम की 3 विकेट की रोमांचक जीत के बाद कहा कि उनके लिए इस प्रदर्शनी मैच में खेलना बहुत खास अनुभव रहा और वे इसे अपने लिए बड़ा मौका मानती हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवा टीम की ओर से 20 रनों पर 2 विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा कि यह बहुत ही रोमांचक और चुनौतीपूर्ण मैच था जिसमें काफी मजा आया।
 
पैरी ने कहा कि मेरे लिए वानखेड़े स्टेडियम में खेलना अपने आप में बड़ा मौका था। इस तरह के मैच खेलों के लिए जरूरी होते हैं और खिलाड़ियों के विकास में मदद करते हैं। हमें अलग-अलग परिस्थितियों में नए कोचों के साथ खेलने का भी मौका मिलता है। दुनिया की सबसे चर्चित ट्वंटी-20 लीग आईपीएल के दौरान महिला टी-20 मैच कराने को महिलाओं के आईपीएल की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
 
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस पर कहा कि मैं महिलाओं के आईपीएल को लेकर नहीं जानती लेकिन यह मैच उसके लिए अच्छी शुरुआत हो सकता है। हमारे देश में बिग बैश लीग होती है और इंग्लैंड में भी किया सुपरलीग कराई जाती है, यदि भारत में भी ऐसा होगा तो अच्छी बात है तथा मेरे करियर का यह बड़ा मौका है कि मुझे वानखेड़े आकर इस मैच का हिस्सा बनने का मौका मिला। यदि महिला आईपीएल जैसा कुछ शुरू हो तो अच्छा होगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

3 दिन में तीसरी T20I रैंक तक पहुंचे तिलक वर्मा, लगाई 69 की छलांग

Lionel Messi 14 साल बाद लौटेंगे भारत, इस राज्य में खेलेंगे इंटरनेशनल मैच

पहले टेस्ट से पहले चोटिल हुआ यह गेंदबाज तो यश दयाल ने भरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान

IND vs AUS : पुजारा की तरह लंबी पारी खेलने की कोशिश करेंगे मार्नस लाबुशेन

T दिलीप की फील्डिंग ड्रिल्स होती है अनोखी, खिलाड़ियों को मिलती है मैच जैसी स्थिति (Video)

अगला लेख