Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भले ही शतक नहीं जड़ पाए अंबाती रायडू, लेकिन इस तरह जीता सबका दिल

हमें फॉलो करें भले ही शतक नहीं जड़ पाए अंबाती रायडू, लेकिन इस तरह जीता सबका दिल
वेलिंगटन , रविवार, 3 फ़रवरी 2019 (11:03 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें और अंतिम वनडे में भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू भले ही शतक नहीं बना सके और नर्वस 90 का शिकार बन गए। लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया।
 
एक समय भारत का स्कोर 9.3 ओवर में 18 रनों पर चार विकेट था और रोहित शर्मा, शिखर धवन, शुभमन गिल और धोनी जैसे धमाकेदार बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए थे। न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैच में पूरी तरह हावी थे और ऐसा लग रहा था कि इस मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाज आसानी से घुटने टेक देंगे। 
 
इस मुश्किल घड़ी में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने कमान संभाली और 5वें नंबर पर उतरे विजय शंकर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 114 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। विजय शंकर 45 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।
 
इसके बाद भी रायडू ने पारी नहीं बिखरने दिया और केदार जाधव (34) ने छठें विकेट के लिए 74 रन जोड़े। इस समय टीम का स्कोर 43.2 ओवर में 190 रन थे। टीम इंडिया मैच में वापसी कर चुकी थी। रायड़ू ने 113 गेंदों पर 90 रन बनाए। यह उनकी ही पारी का कमाल था कि भारत इस मैच में न्यूजीलैंड के सामने 253 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया।

हालांकि अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने भी मात्र 22 गेंदों में 45 रन ठोंककर भारत को इस सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की। 

हर्ष भोगले ने ट्वीट कर अंबाती रायडू की इस पारी की जमकर सराहना की। पहले इस बल्लेबाज ने संभलकर खेला और फिर पिच पर सेट होने के बाद जबरदस्त शॉट भी लगाए। भोगले ने कहा कि इस पारी की मदद से रायडू ने विश्व कप के लिए अपना टिकट बुक कर लिया है।
श्याम ने ट्वीट कर कहा, दबाव में सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारी। विकेटों के पतझड़ के बीच संयमभरी पारी खेलकर साझेदारी बनाई और बाद में गियर बदलते हुए तेजी से रन बनाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गौतम गंभीर ने शेयर की भीख मांग रहे पूर्व सैनिक की तस्वीर, मदद के लिए एडीजीपीआई को कहा 'शुक्रिया'