दक्षिण अफ्रीका को टी-20 में उन्हीं की पिच पर भारतीय स्पिनर्स ने हराया, डेब्यू पर चमकी यह खिलाड़ी

Webdunia
शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 (13:24 IST)
ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका): पदार्पण कर रही अमनजोत कौर की 30 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी से भारत ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए यहां महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हराया।
 
दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और 12वें ओवर में 69 रन तक भारत की पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपना पलड़ा भारी रखा।
 
दीप्ति (23 गेंद में 33 रन) और अमनजोत ने इसके बाद पारी को संवारा और छठे विकेट के लिए 50 गेंद में 76 रन की साझेदारी करके गुरुवार रात हुए मुकाबले में भारत को छह विकेट पर 147 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया (35) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाई।
 
 
इसके जवाब में भारतीय स्पिनरों ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए मेजबान टीम को नौ विकेट पर 120 रन पर रोककर टीम की जीत सुनिश्चित की। दीप्ति (30 रन पर तीन विकेट) और देविका वैद्य (19 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।
 
राजेश्वरी गायकवाड़ (11 रन पर एक विकेट), स्नेह राणा (12 रन पर एक विकेट) और राधा यादव (17 रन पर एक विकेट) ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट चटकाया।
<

A debut to remember!

Debutant Amanjot Kaur bagged the Player of the Match award for her crucial 41*(30) as #TeamIndia registered a 27-run victory in the first match of the Tri-Series 

Scorecard https://t.co/ln4aIAm4a6 #SAvIND pic.twitter.com/MAdLe3isDZ

— BCCI Women (@BCCIWomen) January 20, 2023 >
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने सलामी बल्लेबाजों लॉरा वोलवार्ट (06) और एनेके बोश (02) के विकेट जल्दी गंवा दिए।
 
मध्य क्रम में कप्तान सुने लुस (29), क्लो ट्रायोन (26) और मारिजेन कैप (22) ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया लेकिन मेजबान टीम की कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाई जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा।भारत अपने दूसरे मैच में सोमवार को वेस्टइंडीज से भिड़ेगा।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

ODI Jersey : हरमनप्रीत ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे जर्सी का अनावरण किया

IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने स्मिथ, लाबुशेन से कहा, कोहली की तरह खुद पर भरोसा रखें

PM XI vs India : भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री-11 मैच में बारिश की वजह से टॉस में देरी

IND vs AUS : रोहित तीसरे नंबर पर उतरें, पुजारा ने बताया कैसी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट के लिए Playing 11

IND vs AUS : हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पर्थ का सबसे किफायती गेंदबाज एडिलेड टेस्ट से बाहर

अगला लेख