Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब ब्रॉड को लड़की समझकर फिदा हो गए थे एंडरसन

हमें फॉलो करें जब ब्रॉड को लड़की समझकर फिदा हो गए थे एंडरसन
, शनिवार, 25 मई 2019 (17:10 IST)
टेस्ट क्रिकेट में बड़े बड़े बल्लेबाजों को आउट करने वाले जेम्स एंडरसन ने अपनी नयी किताब ‘बॉल। स्लीप। रिपीट।’ में एक बेहद दिलचस्प खुलासा किया है। जब एंडरसन ने पहली बार ब्रॉड को देखा तो वो उन्हें लड़की समझ बैठे थे। 
जेम्स एंडरसन ने कहा, ‘सुनहरे बाल, नीली आंखों और छरहरी काया के स्टुअर्ट ब्रॉड जब पहली बार ड्रेसिंग रूप में आए तो मैंने सोचा: हे भगवान, यह कितनी खूबसूरत है।’  इससे पता चलता है कि पहली बार ब्रॉड को देखकर एंडरसन मंत्रमुग्ध हो गए थे। 
 
इंग्लैंड की तरफ से 148 टेस्ट मैचों में 575 विकेट चटका चुके एंडरसन ने कहा, ‘विश्वास नहीं होता कि मैने ब्रॉड के साथ मिलकर 1000 से अधिक विकेट चटकाए हैं।’ एंडरसन की किताब के कुछ रोमांचक अंश ब्रिटिश अखबार में प्रकाशित हुए  हैं।  
 
यही नहीं जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच में एक समानता भी है। दोनों को ही सोना बहुत पसंद है। एंडरसन ने कहा, ‘टीम का हर खिलाड़ी अभ्यास सत्र में जल्दी जाना चाहता है, वहीं हम दोनों की जोड़ी सबसे आखिर में पहुंचती है। यह इसलिए क्योंकि दोनों को ही ज्यादा नींद लेना पसंद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World cup 2019 : 44 साल के इतिहास के 5 यादगार मैच, जिनमें हुआ रोमांचक मुकाबला