Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका, आंद्रे रसेल टी-20 सीरीज से बाहर, जेसन मोहम्मद को मौका

Advertiesment
हमें फॉलो करें Andre Russell
, शुक्रवार, 2 अगस्त 2019 (21:55 IST)
लॉडेरहिल (अमेरिका)। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले 2 मैचों के लिए शुक्रवार को चोटिल आंद्रे रसेल की जगह जेसन मोहम्मद को चुना।
 
32 साल के मोहम्मद वेस्टइंडीज के लिए दोनों सीमित ओवरों के प्रारूपों में कप्तानी कर चुके हैं। वे 1 साल के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं।
 
रसेल को पहले और दूसरे टी-20 के लिए वेस्टइंडीज की 14 सदस्यीय टीम में चुना गया था लेकिन कनाडा में जीटी-20 टूर्नामेंट में खेलते हुए वे कुछ असहज थे जिससे उन्होंने आगामी श्रृंखला से हटने का फैसला किया।
 
वेस्टइंडीज के अंतरिम मुख्य कोच फ्लायड रीफर ने कहा कि हम जेसन मोहम्मद का पहले 2 टी-20 मैचों के लिए टीम में स्वागत करते हैं। उसे खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने का काफी अनुभव है।

उन्होंने कहा कि आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी की जगह लेना इतना आसान नहीं है लेकिन हमें भरोसा है कि जेसन अच्छा प्रदर्शन करेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टीव स्मिथ के पिता ने एशेज शतक को सर्वश्रेष्ठ करार दिया