Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ठग नहीं है इंग्लैंड के खिलाड़ी, टीम में शराबखोरी का कल्चर नहीं: स्ट्रास

हमें फॉलो करें ठग नहीं है इंग्लैंड के खिलाड़ी, टीम में शराबखोरी का कल्चर नहीं: स्ट्रास
सिडनी , मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (10:44 IST)
सिडनी। एशेज दौरे पर इंग्लैंड के क्रिकेटरों के आधी रात को बाहर निकलने पर लगाए गए प्रतिबंध के बारे में इंग्लैंड क्रिकेट के प्रमुख एंड्रयू स्ट्रास ने कहा कि उनके खिलाड़ी कोई ठग नहीं है और टीम में शराबखोरी का कल्चर नहीं है।
 
पर्थ के एक बार में पिछले महीने कैमरून बेनक्राफ्ट पर जानी बेयरस्टा के हेडबट के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया। इससे पहले सितंबर में ब्रिस्टल के एक नाइटक्लब के बाहर लड़ाई में शामिल होने के कारण पुलिस जांच का सामना कर रहे स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स टीम से बाहर हैं।
 
स्ट्रास ने कहा कि बेयरस्टा ने बेनक्राफ्ट के सिर से सिर टकराया था और यह दोस्तों से मिलने का आम तरीका है। उन्होंने कहा कि आपको अपने आपको, टीम को या ईसीबी या खेल को इस स्थिति में नहीं पहुंचाना है कि लोग आपके खेल के बारे में इस आधार पर फैसला लेने लगे कि आप रात में बाहर रहकर क्या कर रहे थे। खिलाड़ियों को इस बारे में बताया जा चुका है।
 
उन्होंने कहा कि ये लड़के ठग नहीं है। ये ईमानदार और अच्छे मेहनती क्रिकेटर हैं जो इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए काफी बलिदान देते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम में शराबखोरी का कल्चर नहीं है। मैने तो कभी नहीं सुना। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडियन सुपर लीग में महिला प्रशंसक से छेड़छाड़, बवाल