Biodata Maker

रांची टेस्ट के हर दिन को रंग से भरा इस अंग्रेजी चित्रकार ने, हो रहा है वायरल

WD Sports Desk
सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (19:06 IST)
INDvsENG भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच को लेकर जेएससीए स्टेडियम रांची में उत्साह के कई रंग स्टेडियम के अंदर और बाहर देखने में नजर आ रहे थे।इन्हीं में एक खूबसूरत रंग है एंडी ब्राउन का। इंग्लैंड के रहने वाले पेशे से पेंटर एंडी दुनिया भर में अलग-अलग देशों में क्रिकेट टीमों के साथ घूमते हैं।

एंडी सत्र दर सत्र बदलते रांची के जेएससीए में चल रहे टेस्ट मैच में अपनी पेंटिंग का रंग भरने में जुटे थे। वह स्टेडियम की खूबसूरत पेंटिंग बनाने में तो जुटे ही थे साथ ही टेस्ट मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है एंडी की पेंटिंग में टीम के प्रदर्शन के हिसाब से रंग भी भरते जा रहे थे। उनकी पेंटिंग टेस्ट मैच के परिणाम के साथ ही पूरी पूरी हुई।

एंडी ने आज एक न्यूज (एजेंसी) को बताया कि रांची का अनुभव शानदार है। रांची शहर में घूमने के दौरान जो कुछ उन्होंने देखा...उसकी भी एक पेंटिंग उन्होंने उकेरी है। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई के अनुमति के बाद वह भारत और इंग्लैंड के दौरे पर जहां-जहां की टीमें जा रही है वह भी अपने कैनवास ब्रश के साथ चलते नजर आ रहे हैं। एंडी का अगला पड़ाव रांची के बाद धर्मशाला होगा।मिलनसार स्वभाव के एंडी पेंटिंग के दौरान किसी से बात करना पसंद नहीं करते। बस एक तरफ स्कोर बोर्ड पर रन दिखते हैं तो दूसरी तरफ एंडी के कैनवास पर रंग।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख