कुंबले ही फिर बनेंगे टीम इंडिया के कोच!

Webdunia
शुक्रवार, 9 जून 2017 (08:03 IST)
लंदन। बीसीसीआई अनिल कुंबले को ही भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाए रखना लगभग तय कर चुका है और कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने गुरुवार को सचिव अमिताभ चौधरी को पत्र लिखकर नए कोच की नियुक्ति की प्रक्रिया वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक टालने के लिए कहा। इस पर अंतिम फैसला प्रशासकों की समिति से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद ही लिया जाएगा।
 
खन्ना ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि मैंने सचिव को पत्र लिखकर उनसे प्रक्रिया 26 जून तक टालने के लिए कहा है, जब बीसीसीआई की एसजीएम बुलाई जाएगी। भारत टूर्नामेंट खेल रहा है और ऐसे में प्रक्रिया जारी रखना सही नहीं है। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी कहा कि आनन-फानन में नए कोच की नियुक्ति सही नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि कार्यवाहक अध्यक्ष ने सीनियर सदस्यों से बात की और हम सभी का मानना है कि मामला 26 जून को मुंबई में होने वाली एसजीएम में रखा जाएगा। तब तक प्रक्रिया रोक दी जाए। अधिकांश सदस्यों का यही मानना है। 
 
बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्यों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की गुरुवार को आंतरिक बैठक हुई और तीनों ही चाहते हैं कि अनिल कुंबले भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद पर बने रहें।
 
समझा जाता है कि गांगुली, लक्ष्मण और तेंदुलकर इस महान लेग स्पिनर को हटाने के पक्ष में नहीं हैं। इन्होंने ही रवि शास्त्री की जगह कुंबले को कोच के पद पर नियुक्त किया था। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के करीबी माने जाने वाले एक पदाधिकारी को छोड़कर बाकी सभी यह परंपरा कायम करने के खिलाफ है कि कोच पर फैसला भारतीय टीम का कप्तान ले।
 
बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि अनिल कुंबले को बरकरार रखा जाए या किसी और को नियुक्त किया जाए। कोच का कार्यकाल 2019 विश्व कप तक का होगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

IND vs NZ : भारत की नजरें सीरीज जीतने पर, न्यूजीलैंड की एमेली केर वनडे से बाहर

यशस्वी जायसवाल 1000 रन के विशिष्ट क्लब में शामिल

जेमिमा के पिता ने ‘धर्मांतरण सभाओं’ के लिए खार जिमखाना का इस्तेमाल करने से इनकार किया

अगला लेख