Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणजी शिविर की जगह IPL टीम के साथ जुड़ने से दिल्ली के विकेटकीपर रावत की मुश्किलें बढ़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें रणजी शिविर की जगह IPL टीम के साथ जुड़ने से दिल्ली के विकेटकीपर रावत की मुश्किलें बढ़ी

WD Sports Desk

, मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (15:50 IST)
दिल्ली के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज अनुज रावत अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे राज्य टीम के रणजी शिविर को छोड़कर सोमवार को सूरत में अपनी नयी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) टीम गुजरात टाइटंस के अभ्यास सत्र में शामिल हुए।दिल्ली को रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में अगले दौर के अपने मैच राजकोट में सौराष्ट्र का सामना करना है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अधिकारी जब खिलाड़ियों से लाल गेंद प्रारूप को प्राथमिकता देने की अपेक्षा कर रहे हैं तब रावत का रणजी सत्र के दूसरे चरण से एक सप्ताह पहले आईपीएल शिविर में भाग लेना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं।

गुजरात टाइटंस से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ गुजरात टाइटंस सूरत में एक प्रशिक्षण शिविर के साथ आईपीएल 2025 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अनुज रावत, इशांत शर्मा, जयंत यादव, कुमार कुशाग्र, महिपाल लोमरोर और अरशद खान जैसे खिलाड़ियों के साथ कोच और स्पोर्ट स्टाफ से जुड़े लोग इस शिविर में शामिल हुए है।’’

इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम में जगह के दावेदार नहीं है और ऐसे में उन्होंने डीडीसीए को बता दिया है कि वह रणजी मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में आईपीएल टीम के शिविर में इशांत के भाग लेने पर कोई विवाद नहीं है।
webdunia
Anuj Rawat

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के राज्य टीम चयन समिति के संयोजक सचिव अशोक शर्मा से जब रावत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि अनुज ने आईपीएल टीम के शिविर में भाग लेने के लिए यहां जारी रणजी ट्रॉफी शिविर को छोड़ दिया है। उसे इसके लिए राज्य क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी लेनी चाहिए थी।। हमारे दो रणजी मैच बचे हैं और कोटला में शिविर जारी है।  मुझे नहीं पता कि उन्हें रणजी ट्रॉफी शिविर में भाग न लेने की अनुमति किसने दी।’’

पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट की तुलना में आईपीएल को अधिक महत्व देने के कारण बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध गंवा दिया था।

अय्यर और किशन ने अपनी गलती से सीख ली और मौजूदा सत्र में सभी प्रारूपों में क्रमशः मुंबई और झारखंड के लिए खेल रहे हैं।रावत ने मौजूदा रणजी सत्र में तीन मैचों में 52 के सर्वोच्च स्कोर के साथ कुल 97 रन बनाये हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की नजरें आयरलैंड के खिलाफ महिला वनडे में क्लीन स्वीप करने पर