नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट ए टीम दो दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू वनडे और ट्वंटी 20 सीरीज़ खेलने उतरेगी, जिसमें अनुजा पाटिल को दोनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
भारत 'ए' और बांग्लादेश 'ए' के बीच तीन वनडे और तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज़ खेली जानी है जिसकी शुरुआत दो दिसंबर से होगी जबकि इससे पहले मेहमान टीम 26 और 28 नवंबर को अलुर में दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।
अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने भारत 'ए' महिला टीम की घोषणा की है। महिला क्रिकेट को देश में विकसित करने के लिए यह सीरीज़ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यक्रम के तहत कराई जा रही है जो पहली 'ए' सीरीज भी है।
भारत 'ए' और बांग्लादेश 'ए' महिला टीमों के बीच एक दिवसीय मैच हुबली में जबकि तीन ट्वंटी 20 मैच बेलगाम में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज़ के मैच दो दिसंबर, पांच दिसंबर और सात दिसंबर को होंगे जबकि तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज़ के मुकाबले 12, 14 और 16 दिसंबर को खेले जाएंगे।
टीमें इस प्रकार हैं - भारतीय महिला 'ए' टीम (वनडे) - अनुजा पाटिल (कप्तान), एस मेघना, नेहा तंवर, नुज़हत प्रवीन (विकेटकीपर), कविता पाटिल, प्रीति बोस, शिवांगी राज, देविका वैद्य, वी आर वनिता, जेमिमा रोड्रिग्ज, नीनू चौधरी, मानसी जोशी, सुकन्या परिदा, प्रियंका प्रिदर्शनी, एमडी तिरूषकामिनी।
भारत 'ए' (ट्वंटी 20) - अनुजा पाटिल (कप्तान), एस मेघना, जेमिमा रोड्रिग्ज, स्वागतिका रथ, पूजा वस्त्रकर, टीपी कंवर, सोनी यादव, राम्या एस डोली, वी आर वनिता, डी हेमलता, देविका वैद्य, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मेघना सिंह, राधा यादव, तरन्नुम पठान।