भारतीय टीम की जीत, अनुपम खेर का अब तक बन रहा है मज़ाक

Webdunia
मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (15:44 IST)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को कानपुर में हुए वनडे मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कई लोगों ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी, जिनमें फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी शामिल थे। खेर ने ट्वीट करते हुए भारतीय टीम को बधाई दी, लेकिन इस दौरान उनसे एक चूक हो गई, जिस पर क्रिकेट प्रेमी अब तक उनका मज़ाक बना रहे हैं। 
 
दरअसल हुआ यह कि अनुपम खेर ने अपने ट्वीट के साथ साथ भारत न्यूजीलैंड वनडे मैच की एक फोटो भी शेयर की, लेकिन यह फोटो एक साल पुराना है। इस फोटो में महेंद्र सिंह धोनी के साथ अमित मिश्रा नजर आ रहे हैं, जो कि फिलहाल टीम में शामिल ही नहीं हैं।

खेर  के इस ट्वीट को हजारों लोगों ने पसंद किया और रि ट्वीट भी किया, लेकिन साथ ही नसीहत भी दे डाली कि फोटो तो सही डालते। 
 
29 अक्टूबर 2016 को विशाखापत्तनम में हुए इस पांचवें वनडे मैच में अमित मिश्रा ने पांच विकेट लेकर भारत को बड़ी जीत दिलाई थी। इस मैच में भारत ने 269 रन बनाए थे। चेज़ करने उतरी टीम न्यूजीलैंड मात्र 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी। हो सकता है कि खेर ने सर्च इंजन पर भारत न्यूजीलैंड मैच का फोटो सर्च किया हो और इस तरह पुराना फोटो पोस्ट कर दिया गया हो। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख