आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे ठाकुर

Webdunia
गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (10:56 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और एशियाई क्रिकेट परिषद  की बैठकों में भारतीय बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 
बीसीसीआई ने बुधवार को यहां अपनी 87वीं वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया। हालांकि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को भारतीय बोर्ड का आईसीसी में प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन बोर्ड ने ठाकुर को ही यह जिम्मेदारी सौंप दी।
 
ठाकुर आईसीसी में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे, जहां उनके सामने आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर की मौजूदगी रहेगी। ठाकुर और मनोहर में पिछले कुछ समय में भारी मतभेद चल रहा है। बैठक में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार को आईसीसी बैठकों के लिए वैकल्पिक निदेशक के रूप में नामित किया गया है।
 
बीसीसीआई की बैठक की कार्यवाही उन वैधानिक प्रावधानों के अनुसार की गई जिसके तहत बोर्ड का गठन किया गया था। इससे यह सुनिश्चित किया गया कि बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के मद्देनजर बीसीसीआई का संचालन प्रभावित न हो।
 
बैठक में अजय शिर्के को शेष कार्यकाल के लिए बीसीसीआई का सचिव सर्वसम्मति से चुन लिया गया। इस पद के लिए शिर्के अकेले उम्मीदवार थे। शिर्के आईसीसी की सीईसी बैठक में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख