विराट की असली 'ट्रॉफी' है अनुष्का, एक खिलाड़ी से बनाया 'King', यूंही नहीं कहा जाता 'पावर कपल'

कृति शर्मा
बुधवार, 12 मार्च 2025 (17:29 IST)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को ऐसे ही पॉवर कपल नहीं कहा जाता। जहां एक तरफ विराट कोहली हमेशा अपनी परफॉरमेंस से देश का गौरव विश्व मंच पर बढ़ाते आए हैं वहीं अनुष्का शर्मा ने उनके लिए, अपने परिवार के लिए ऐसे सैक्रिफाइस किए हैं जिनकी वजह से विराट को हमेशा हिम्मत मिलती आई है, जिनकी वजह से वे क्रिकेट को अपना 100% दे पाएं हैं, पूरी तरह से गेम पर अपना फोकस रख पाए हैं। जब किसी की पर्सनल लाइफ ठीक नहीं चल रही होती है या प्रॉब्लम से घिरी हुई होती है तो कहीं न कहीं उसका असर काम पर जरूर पड़ता है।

हमने यह देखा है जब आईपीएल 2024 के वक्त हार्दिक पंड्या भी अपनी मैरिज लाइफ में कुछ प्रॉब्लम से गुजर रहे थे और मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा परफॉरमेंस नहीं दे पा रहे थे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में एक हीरो की भूमिका निभाते हुए उन्होंने भारतीय टीम को दूसरा कप जीतने में मदद की। जीत के बाद उन्होंने यह बताया कि वे जिस मुश्किलों से गुजरें हैं वे उस वक्त रोना चाहते थे, जो उन्हें क्रिटिसाइज़ कर रहे थे, उनके बारे में बुरा भला बोल रहे थे, वे उन्हें भी जवाब देना चाहते थे लेकिन अगर वे ऐसा करते तो फर्क ही क्या रह जाता इसलिए उन्होंने अपने एक्शन से जवाब दिया और कुछ ही दिनों बाद जब उन्होंने बताया कि उनका उनकी पत्नी से नताशा स्टेंकोविच से तलाक हो चूका है, तब लोगों को रियलाइज़ हुआ कि पिछले कुछ महीनों पर उनके दिमाग पर क्या गुजर रही थी।



यह दर्शाता है कि मैरिड लाइफ में एक दूसरे को अच्छे से समझना, उनके काम के लिए, करियर या रिलेशनशिप ग्रोथ के लिए कभी कभी कोम्प्रोमाईज़ और सैक्रिफाइज़ करना कितना जरुरी है। शायद मिस कम्युनिकेशन और मिस अंडरस्टैंडिंग भी स्पोर्ट्स जगत में ज्यादा तलाकों का कारण बन रही है, हर आए दिन किसी न किसी खिलाड़ी के तलाक की अफवाह सामने आ जाती है लेकिन इन्हीं अफवाहों के बीच फैंस सबसे ज्यादा प्रेरित होते हैं तो अनुष्का और विराट के बीच प्यार को देखकर।



जब विराट का बुरा वक्त चल रहा था तब अनुष्का को भी फैंस ने बुरा भला कहा है, कइयों ने तो उन्हें यह तक कह दिया था कि जब जब अनुष्का स्टेडियम में मैच देखने आती है तब तब कोहली मैदान में टिक नहीं पाते। लेकिन इस कपल ने लोगों की बातों से अपने प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को प्रभावित नहीं होने दिया। अनुष्का ने अपने परिवार के लिए बहुत सैक्रिफाइस किया है और विराट को उनके बुरे वक्त में मानसिक रूप से मजबूत रहने में भी मदद की है। अनुष्का ने उन्हें धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से भी विराट की मदद की है। विराट के लिए भी अनुष्का अपना सब कुछ है, अनुष्का उनके लिए एक ऐसी सुंदर और सुकून देने वाली जगह है जिसके पास एक थका हुआ या ख़ुशी से उत्साहित हमसफ़र जाना पसंद करता है।




सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख