Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अनुष्का ने लगाई फटकार, कोहली ने शेयर किया वीडियो

हमें फॉलो करें अनुष्का ने लगाई फटकार, कोहली ने शेयर किया वीडियो
, रविवार, 17 जून 2018 (16:55 IST)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर सामाजिकता को लेकर भी कई पोस्ट करते रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया तब देखने को मिला जब एक लग्जरी कार में बैठे लड़के ने सड़क पर खाली बोतल फेंक दी।

उस लड़के की इस हरकत पर अनुष्का नाराज हो गईं और बीच सड़क पर ही उसे फटकार लगाई। जब अनुष्का लड़के की इस हरकत पर उन्हें डांट रही थी तभी उनके पति विराट कोहली ने एक वीडियो भी बना लिया था। कप्तान विराट कोहली ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

इस वीडियो में अनुष्का शर्मा लग्जरी कार में बैठे लड़के को सड़क पर प्लास्टिक की बोतल फेंकने के लिए फटकार लगाती हुई दिखाई दे रही हैं।


वे अपनी कार का शीशा नीचे कर लग्जरी कार वाले लड़के से आगे आने के लिए कह रही हैं, ‘आप सड़क पर कचरा क्यों फेंक रहे हैं? आप प्लास्टिक की बोतल को सड़क पर क्यों फेंक रहे हैं? आगे से ध्यान रखना, तुम सड़क पर ऐसे प्लास्टिक की बोतल नहीं फेंक सकते।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : इंग्लैंड होगा ट्यूनीशिया के खिलाफ प्रबल दावेदार