Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2 साल बाद भारत का टी-20 मैच देखने के लिए रोमांचित दिल्ली के क्रिकेट फैंस, 94 फीसदी टिकट बिके

हमें फॉलो करें 2 साल बाद भारत का टी-20 मैच देखने के लिए रोमांचित दिल्ली के क्रिकेट फैंस, 94 फीसदी टिकट बिके
, मंगलवार, 7 जून 2022 (18:31 IST)
नईदिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को यहां होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के 94 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। अरुण जेटली स्टेडियम की क्षमता 35 हजार दर्शकों की है। दिल्ली में नवंबर 2019 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है।

इसके बाद से कोरोना वायरस के कारण यह मैदान सुनसान रहा। इससे पहले यहां पर भारत बनाम बांग्लादेश का मैच खेला गया था इस मैच में बांग्लादेश ने भारत पर 6 विकेटों से जीत दर्ज कर टी-20 में भारत पर अपनी पहली जीत अर्जित की थी।

हाल ही में दर्शकों ने आईपीएल में अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को खेलते हुए देखा है अब वह द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम को खेलते हुए देखने के लिए रोमांचित है। गौरतलब है कि इस साल टी-20 विश्वकप भी खेला जाना है ऐसे में यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, ‘‘94 फीसदी टिकट बिक चुके हैं। अब करीब 400-500 टिकट ही बचे हैं।’’लगभग 27,000 टिकट बिक्री के लिए रखे गए थे।

मनचंदा ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नागरिक स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए गोल्फ कार्ट का उपयोग कर सकते हैं।’’कोविड-19 की स्थिति हालांकि नियंत्रण में है, लेकिन डीडीसीए ने दर्शकों से खाने-पीने के अलावा हर समय मास्क पहनने का अनुरोध किया है।

मनचंदा ने कहा, ‘‘हमारे कर्मचारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जा रहा है। हम दर्शकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और हर समय मास्क पहनने का अनुरोध करते हैं।’’
webdunia

पटनायक ने कटक में होने टी20 मैच की पहली टिकट खरीदी

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 जून को बाराबती स्टेडियम में होने वाले टी20 मैच का पहला टिकट खरीदा।

ओडिशा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती और सचिव संजय बेहेरा मुख्यमंत्री को उनके आवास पर टिकट सौंपी।

पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच नौ जून को दिल्ली में खेला जायेगा । तीसरा मैच विशाखापत्तनम, चौथा राजकोट और पांचवां बेंगलुरू में होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से कमाए हुए 25 लाख डॉलर सरकार को दान देगा श्रीलंका क्रिकेट