Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पूर्व क्रिकेट अंपायर असद रऊफ का निधन, दुष्कर्म और फिक्सिंग कांड में नाम उछलने के बाद बेचने लगे थे जूते

हमें फॉलो करें पूर्व क्रिकेट अंपायर असद रऊफ का निधन, दुष्कर्म और फिक्सिंग कांड में नाम उछलने के बाद बेचने लगे थे जूते
, गुरुवार, 15 सितम्बर 2022 (15:25 IST)
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट अंपायर असद रऊफ का 66 वर्ष की उम्र में लाहौर में 14 सितंबर को कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। असद को 231 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपा‍यरिंग का अनुभव था। उन्होंने आईपीएल में भी अंपायरिंग की थी। 
Photo: Social Media
असद ने 64 टेस्ट, 139 एकदिवसीय और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायर की भूमिका निभाई थी और वे बेहतरीन अंपायर माने जाते थे। 
 
2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड की जांच मुंबई पुलिस ने की और असद का नाम भी इस कांड से जुड़ा। इससे बीसीसीआई ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया और आईसीसी ने भी उन्हें अपने पैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया। 
 
असद ने इस घटना के बाद क्रिकेट से दूरी बना ली और पाकिस्तान में एक दुकान में जूते और कपड़े बेचने लगे।
 
2012 में भी असद एक बार विवादों में फंसे थे। मुंबई की एक मॉडल ने असद पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कहा कि असद ने शादी का वादा कर नहीं निभाया। इस पर असद ने इन आरोपों का खंडन किया था।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइमन कैटिच होंगे एमआई केप टाउन के हेड कोच, हाशिम अमला बैटिंग और जेम्स पैमेंट फील्डिंग कोच