INDvsAUS ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा एक और झटका, एश्टन एगर हुए टीम से बाहर

Webdunia
बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (14:59 IST)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट श्रंखला (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-0 से पीछे चल रही है। डेविड वार्नर और जोश हैज़लवुड के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज, एश्टन एगर तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही अपने घर लौट रहे हैं। नागपुर में आयोजित पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने एश्टन को बैठा कर प्लेइंग XI में दूसरे स्पिनर के तौर पर टॉड मर्फी से डेब्यू करवाया था जो कि नाथन लियोन का साथ दे रहे थे।

ब्यूटांट टॉड मर्फी ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर भारत के खिलाफ 7 विकेट चटकाए थे। दिल्ली के अरुण जैटली स्टडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम से एश्टन एगर को बैठा कर मैथ्यू कुह्नमैन को डेब्यू करवाया गया जबकि मैथ्यू कुह्नमैन मूल टीम का हिस्सा भी नहीं थे, वे टेस्ट मैच शुरू होने से पांच दिन पहले ही भारत आए थे।
<

Ashton Agar is heading back to Australia and will play #SheffieldShield for Western Australia.@LouisDBCameron | #INDvAUS https://t.co/c0mG8hBWUd

— cricket.com.au (@cricketcomau) February 22, 2023 >कप्तान पैट कम्मिंस निज़ी कारणों की वजह से अपने घर लौटें हैं लेकिन उनके इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले लौट आने की उम्मीद है। डेविड वार्नर और हैज़लवुड दोनों ही खिलाड़ी चोंट की वजह से बहार हुए हैं वहीँ, एश्टन एगर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए अपने वतन वापस लौट रहे हैं। वे 2 और 8 मार्च को शेफील्ड शील्ड और मार्श कप का मैच खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच की तीन मैचों की ODI सीरीज से पहले उनके भारत लौटने की उम्मीद है।

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडेमैड ने कहा  ‘‘एगर टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ कर चुके हैं। उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। नागपुर में पहले टेस्ट में (मरफी, एगर और स्वेपसन) के बीच चयन काफी करीबी रहा कि हमें किस स्पिनर को उतारना चाहिए। सवाल था कि दो ऑफ स्पिनरों को एक साथ उतारा जाये या नहीं। ’
 
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे टेस्ट में मैथ्यू कुहेनमैन भी शामिल हो गये थे जिसके बाद भी काफी करीबी फैसला रहा। हमने फैसला किया कि मैथ्यू की शैली यहां की परिस्थितियों के अनुकूल होगी। ’’
 
एगर एक भी मैच खेलने बिना ही स्वदेश लौट गये हैं जबकि ऑफ स्पिनर टॉड मरफी को उन पर तरजीह देकर पहले टेस्ट की टीम में चुना गया था। दूसरे टेस्ट में हालांकि अस्ट्रेलिया ने तीन स्पिनरों को उतारा लेकिन एगर को फिर टीम में जगह नहीं दी गयी जिसमें साथी बायें हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को पदार्पण कराया गया।
 
बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी का तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर में शुरू होगा। अंतिम टेस्ट नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जायेगा।लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन अपने बच्चे के जन्म के लिये दिल्ली में दूसरे टेस्ट से पहले और कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट गये थे। लेकिन अब दोनों इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ जायेंगे।एगर के मार्च में टूर के वनडे चरण के लिये भारत लौटने की संभावना है।

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड : पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन आगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नेमन, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ , स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

59 सालों के बाद पाकिस्तान सबसे खराब स्थिति में पहुंचा, टेस्ट रैंकिंग में हुआ बुरा हाल

Top 10 टेस्ट रैंकिंग से बाहर हुए बाबर आजम, 610 दिनों से नहीं लगा पाए थे पचासा

शर्मनाक हार के बाद एक्शन में PCB , कोच कस्टर्न और गिलेस्पी को मिली खुली छूट

विराट के बिना लंदन से लौटीं अनुष्का, All Black ऑउटफिट में हुई स्पॉट

किसान के बेटे हैं मैकेनिकल इंजीनीयर सचिन, बचपन में ही गुजर गई थी मां

अगला लेख