राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम संयोजन से खुश नहीं हैं अश्विन

Webdunia
बुधवार, 4 मई 2016 (19:05 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल-9 की नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स का टूर्नामेंट में अब तक का सफर निराशाजनक रहा है और टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन का मानना है कि पुणे को अभी तक विजयी संयोजन नहीं मिल पाया है।
पुणे की टीम आईपीएल-9 में 8 मैचों में से 6 हार चुकी है और उसका गुरुवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ मुकाबला होना है। पुणे की टीम को टूर्नामेंट में लौटने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी है वरना एक और हार उसे प्लेऑफ की होड़ से बाहर कर देगी।
 
अश्विन ने मंगलवार रात यहां पुणे टीम के साथ जुड़े फैशन ब्रांड स्पाइकर के कलेक्शन लांच के मौके पर अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जीतने पर कोई कारण नहीं पूछता है लेकिन हारने पर तमाम कारण गिनाए जाने लगते हैं।
 
अश्विन ने कहा कि वैसे ईमानदारी से कहूं तो हमारी टीम के लिए बहुत कुछ 'नेगेटिव' रहा है। हमारे 4 मुख्य खिलाड़ी चोटों के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और हमारा टीम संयोजन भी सही नहीं बैठ पा रहा है।
 
ऑफ स्पिनर ने कहा कि ओवरऑल हमें अभी तक एक सही टीम और विजयी संयोजन नहीं मिल पाया है। हमने कुछ नजदीकी मुकाबले भी गंवाए हैं। हम वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मैं भी टीम के प्रदर्शन से कुछ निराश हूं, लेकिन यह एक नई टीम है और इसमें तालमेल बिठाने में समय लगेगा। देखते हैं आगे के मैचों में क्या होता है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख