Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IND vs WI : 12 विकेट लेकर भी नहीं मिला MOM, कब तक करते रहेंगे Ashwin टीम के लिए अपनी योग्यता साबित

हमें फॉलो करें Ravichandran Ashwin
, शनिवार, 15 जुलाई 2023 (13:55 IST)
Ravichandran Ashwin 12 Wickets against West Indies : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में एक पारी और 141 रनों (An innings and 141 runs) से हरा दिया है और West Indies के खिलाफ 12 विकेट लेने के बावजूद  Ravichandran Ashwin को Man of the match का खिताब नहीं दिया गया। यह देख कर भारतीय प्रशंसक नाराज़ हैं और उनके मन में कई सवाल हैं जैसे टेस्ट मैचों में भारत के लिए इतने शानदार प्रदर्शन देने के बाद भी और भारत को काफी सारे मैच जीताने के बाद भी क्यों आश्विन को ऐसे मौकों पर साइड कर दिया जाता है क्यों उन्हें Vice-Captain नहीं बनाया जाता,  और तो और World Test Championship Cycle 2021-23 (WTC Cycle) में भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज Ashwin को Australia के खिलाफ खेले गए WTC Final में भी बैठा दिया गया था। आश्विन ने कई बार इस विषय को लेकर अपना दर्द भी बयां किया है। आश्विन के टीम में होने से शायद WTC Final का नतीजा अलग होता।
WTC Final के दौरान Ricky Ponting और Sunil Gavaskar ने भी आश्विन को टीम में ना लिए जाने पर सवाल उठाए थे। Rohit Sharma और Indian Team Management के द्वारा आश्विन को बाहर बैठाना कई फेन्स के साथ उनके लिए भी एक पहेली बना हुआ था। 

 
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियाई खेलों में दमदार दल की अगुवाई करेंगी हरमनप्रीत कौर, टीम हुई घोषित