कोहली ने पूरी की अश्विन की यह इच्छा...

Webdunia
शनिवार, 23 जुलाई 2016 (11:56 IST)
नॉर्थ साउंथ (एंटीगा)। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वे लंबे समय से शीर्ष 7 में बल्लेबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कोहली और कुंबले को उन पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद दिया। 
 
अश्विन ने 253 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली और दोहरा शतक जड़ने वाले कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत का स्कोर 8 विकेट पर 566 रन पारी घोषित तक पहुंचाया।
 
अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं हमेशा भारतीय टीम के लिए शीर्ष 7 में बल्लेबाजी करना चाहता था, जो मेरा लंबे समय से लक्ष्य रहा है और मैं इसे बेहतर करने की कोशिश करता रहूंगा। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे अनिल कुंबले और विराट को धन्यवाद देने की जरूरत है कि उन्होंने मुझे पर भरोसा दिखाया और मुझे 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। अतीत में मैंने कुछ काफी अच्छी पारियां खेली हैं और मुझे ऊपर नहीं भेजा गया।
 
अश्विन ने कहा कि कोहली ने सुबह मुझे बुलाया और कहा कि तुम साहा से पहले 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करोगे, जो बल्लेबाजी में मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए बड़ी चीज थी। मैंने चेन्नई में अपने कोच के साथ 1 महीने में इस पर काफी काम किया है और नतीजे से मैं काफी खुश हूं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख