Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताया बेन स्टोक्स बुमराह के आगे क्यों पड़ जाते हैं ढीले

स्टोक्स को अब तक दो टेस्ट मैच की चार पारियों में दो बार बुमराह ने बोल्ड किया है

हमें फॉलो करें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताया बेन स्टोक्स बुमराह के आगे क्यों पड़ जाते हैं ढीले

WD Sports Desk

, बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (11:24 IST)
Michael Atherton Piece of advice to Ben Stokes IND vs ENG Test : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन का मानना है कि मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स को पांच टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गति को समझने में परेशानी हो रही है।
 
स्टोक्स को अब तक दो टेस्ट मैच की चार पारियों में दो बार बुमराह ने बोल्ड किया है।

Sky Cricket ने Michael Atherton के हवाले से कहा, ‘‘उनकी (बुमराह) गेंद की गति को समझना कठिन है और मैंने स्टोक्स के साथ ऐसा देखा है जबकि स्टोक्स तेज गेंदबाजी का उत्कृष्ट खिलाड़ी है। उन्होंने बुमराह को लेकर जल्दबाजी की है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह गति को समझने के लिए संघर्ष कर रहा है और जब उसने (बुमराह) उसे आउट किया तो ऐसा लगता है कि गेंद नीची रही है, लेकिन इसने गति के मामले में भी उसे पछाड़ दिया।’’
 
पहले दो टेस्ट में 15 विकेट लेने वाले बुमराह ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 रन देकर छह विकेट चटकाए और उनकी गेंदबाजी का मुख्य आकर्षण ओली पोप (Ollie Pope) को उनका यॉर्कर (Yorker) था। आथर्टन ने स्वीकार किया कि बल्लेबाज इस पर शायद ही कुछ कर सकता था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार (यॉर्कर) था, है ना? मुझे समझ नहीं आता कि पोप इसमें क्या कर सकता था।’’
 
भारत ने दूसरा टेस्ट 106 रन से जीतकर श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेटों से हराकर भारत अंडर 19 वनडे विश्वकप के फाइनल में