Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsAUS तीसरे टेस्ट के लिए फिट हुआ यह पेस ऑलराउंडर, नेट्स में किया अभ्यास (Video)

हमें फॉलो करें INDvsAUS तीसरे टेस्ट के लिए फिट हुआ यह पेस ऑलराउंडर, नेट्स में किया अभ्यास (Video)
, शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (13:45 IST)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभावान हरफनमौला कैमरन ग्रीन ने अगले हफ्ते भारत के विरुद्ध इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिये खुद को '100 प्रतिशत फिट' बताया है।ग्रीन ने संवाददाताओं से कहा, "मैं पिछले मैच में खेलने के बहुत करीब था, लेकिन शायद एक हफ्ता अधिक आराम करने से बहुत फायदा हुआ है। अब मैं खेलने के लिये 100 प्रतिशत तैयार हूं।"
 
अरुण जेटली स्टेडियम पर हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मेज़बान भारत के हाथों तीसरे दिन ही छह विकेट की हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों ने जहां शुक्रवार से पहले के दिनों में आराम या भ्रमण किया, ग्रीन ने नेट्स में पसीना बहाना बेहतर समझा।
 
गौरतलब है कि ग्रीन उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण भारत के विरुद्ध शुरुआती दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले सके थे। चोट से उभरने के बाद ग्रीन ने दिल्ली टेस्ट से पूर्व भी अभ्यास किया, हालांकि तब वह पूरी तरह फिट नहीं थे।
 
ग्रीन ने दिल्ली टेस्ट से पूर्व चयन के बारे में कहा, "हम सब का एक ही विचार था। हमने यही सोचा कि हम एक मैच छोड़ देते हैं, क्योंकि इस साल आगे भी बहुत कुछ बचा है।"
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल चार मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ी हुई है और उसकी बल्लेबाजी पर सवालिया निशान लग चुके हैं। मैदान पर लौटते हुए ग्रीन के सामने जल्द से जल्द लय हासिल करके अपनी टीम को संतुलन प्रदान करने की चुनौती होगी।
 
गौरतलब है कि ग्रीन स्पिनरों के लिये मददगार पिच पर सधी हुई बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के लिये बेहद महत्वपूर्ण है। पिछले साल गाले में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गये टेस्ट में जहां अन्य बल्लेबाज स्पिनरों के आगे जूझते नज़र आये थे, वहीं ग्रीन ने 77 रन की मैच-जिताऊ पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को विशाल जीत दिलाई थी।
 
ग्रीन का कहना है कि शुरुआती दो टेस्ट देखकर उन्हें भारतीय परिस्थितियों का अंदाजा हो गया है और वह मैदान पर बल्ला लेकर उतरने के लिये तैयार हैं।
उन्होंने कहा, "मैच को बाहर से देखने पर भी आपको काफी कुछ पता लग जाता है। मुझे लगता है कि गाले की पिच में काफी उछाल था, लेकिन यहां उतना उछाल नहीं है। मैं अपने खेल के बारे में जानने की कोशिश कर रहा हूं और परिस्थितियों को पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं। पहले दो मैच देखने में यही अच्छा रहा है। आप खेलने का सबसे अच्छा दृष्टिकोण चुनकर उस पर काम कर सकते हैं।"(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 World Cup में टॉप ऑडर रहा फेल, स्पिनर्स ने किया निराश, जिस कारण नहीं आ पाई ट्रॉफी