ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों की हुई चांदी

Webdunia
मंगलवार, 21 मार्च 2017 (23:52 IST)
सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने खिलाड़ियों के लिए वेतन भुगतान का नया प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें खिलाड़ियों खासतौर पर महिला क्रिकेटरों को भारी भरकम वेतन हासिल होना तय है।
         
सीए ने अपने 20 वर्ष पुराने तय वेतन भुगतान के मसौदे में बदलाव का फैसला किया है और नए प्रस्तावित भुगतान प्रस्ताव के तहत खिलाड़ियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी होना तय है। इसमें महिला क्रिकेटरों को काफी फायदा होगा। 
        
सीए ने जो 32.28 करोड़ डॉलर का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें मौजूदा पांच वर्ष के वेतन भुगतान मसौदे में पहले की तुलना में 35 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। सीए प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने मंगलवार को इसका प्रस्ताव दिया। सीए ने कहा कि नए  प्रस्ताव से अंतरराष्ट्रीय पुरुष खिलाड़ियों को बोनस, मैच फीस, घरेलू ट्वंटी 20 टूर्नामेंट का वेतन मिलेगा और वे 2021-22 के सत्र से प्रति वर्ष औसतन 14.5 लाख डॉलर कमाएंगे। 
          
सदरलैंड ने कहाहमने पुरुष खिलाड़ियों को मिलने वाले वेतन पर काफी ध्यान दिया है ताकि उन्हें सालाना औसतन तय राशि मिल सके। सीए का मानना है कि 1990 से चला आ रहा निर्धारित वेतन का मसौदा अब बदलने का समय है ताकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो सकें।
         
हालांकि सीए के नए प्रस्ताव के तहत महिला क्रिकेटरों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा, जिन्हें पहली बार समझौता करार (एमओयू) में शामिल किया गया है। इसके तहत महिलाओं के सालाना वेतन में औसतन 125 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 
         
सदरलैंड ने कहा नए समझौते के तहत हमारी अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटरों का वेतन इस वर्ष जुलाई में 79000 हजार आस्ट्रेलियन डॉलर से बढ़कर 179000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर पहुंच जाएगा। हम 2021 तक इन क्रिकेटरों की औसतन आय के दो लाख 10 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर तक पहुंचने की भी उम्मीद कर रहे हैं। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख