ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश, भारत एशेज दौरा तय समय पर!

Webdunia
मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (21:54 IST)
मेलबोर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का अपने खिलाड़ियों की यूनियन के साथ भुगतान विवाद के सुलझने की उम्मीदों के बीच अब ऐसा  माना जा रहा है कि उसका बांग्लादेश, भारत और एशेज दौरा अब तय समय पर हो सकता है।  
 
स्थानीय मीडिया खबरों के मुताबिक सीए खिलाड़ियों की यूनियन के साथ भुगतान को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के काफी करीब पहुंच गया है और उसने इसके लिए किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से भी मना कर दिया है।  
 
मीडिया खबरों के अनुसार बांग्लादेश का दो टेस्टों का दौरा, उसके बाद भारत दौरा और फिर इस वर्ष के आखिर में एशेज सीरीज के मद्देनज़र दोनों पक्ष अब मौजूदा भुगतान विवाद को सुलझाने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं और इस सप्ताह के अंत में यह विवाद समाप्त हो जाएगा। इसकी घोषणा मंगलवार देर शाम तक होने की संभावना है। वेतन विवाद को लेकर ही ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने इंकार कर दिया था।
 
स्थानीय मीडिया ने कैमरन विलियम्स के हवाले से बताया कि कप्तान स्टीवन स्मिथ ने उनसे कहा है कि वेतन विवाद अब समाप्त हो गया है और सोमवार के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। स्मिथ से पहले पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी वेतन विवाद के कारण बांग्लादेश, भारत और एशेज दौरों को लेकर होने वाले नुकसानों से देश को अवगत कराया गया था।
 
क्लार्क ने कहा था कि यदि हम बांग्लादेश नहीं जाते हैं तो इससे दोनों देशों के संबंधों पर असर पड़ेगा। यदि हम भारत का दौरा नहीं करते हैं तो इससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की छवि खराब होगी। उन्होंने कहा था कि इस पूरे मामले के निपटारे के लिए कप्तान स्मिथ को अधिक सक्रिय रहना चाहिए।
 
वेतन विवाद के हल होने से अब ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश, भारत और एशेज दौरा अब तय समय पर हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया को 27 अगस्त से 8 सितंबर के बीच बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद फिर उन्हें भारत का दौरा करना है और फिर नवंबर में इंग्लैंड से एशेज सीरीज खेलनी है।
Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

AIFF ने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक को किया बर्खास्त

पाक टीम में गुटबाजी की खबरों को सही ठहराया कोच गैरी कर्स्टन ने

Super 8 की सीट पक्की कर मेजबान वेस्टइंडीज से टक्कर लेगी अफगानिस्तान

T20I World Cup में 200 रन बनाने वाली पहली टीम बनी श्रीलंका, जीत से किया अभियान समाप्त

किसी पिता को Shikhar Dhawan को मिले दर्द से न गुजरना पड़े, फादर्स डे पर बेटे की याद में हुए भावुक

अगला लेख