लियोन और वॉर्नर ने जगाई ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद

Webdunia
मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (21:19 IST)
ढाका। ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की शानदार गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाबाद अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहां अपनी स्थिति बेहतर कर दी। ऑस्ट्रेलिया ने टर्न लेती पिच पर 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक  दो विकेट पर 109 रन बनाए हैं और उसे जीत दर्ज करने के लिए अब 156 रन की दरकार है।  स्पिनरों को खेलने में माहिर उसके दो बल्लेबाज उप कप्तान डेविड वॉर्नर (नाबाद 75) और कप्तान स्टीवन  स्मिथ (नाबाद 25) अभी क्रीज पर हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन की अटूट साझेदारी करके  बांग्लादेश को शुरुआती झटकों से भी उबारा।
इससे पहले बांग्लादेश सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल की 78 रन की पारी और कप्तान मुशफिकर रहीम (41)  के साथ उनकी चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी के बावजूद अपनी दूसरी पारी में 221 रन ही बना  पाया। बांग्लादेश ने अपने आखिरी पांच विकेट 35 रन के अंदर गंवाए। लियोन (82 रन देकर छह विकेट) ने  अपने करियर में दसवीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए। एस्टन एगर ने 55 रन देकर दो विकेट  हासिल किए।
 
पिच टर्न ले रही है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ  (पांच) और उस्मान ख्वाजा (1) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने टीम को कोई  झटका नहीं लगने दिया। वॉर्नर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके बांग्लादेशी स्पिनरों पर दबाव बनाया।  उन्होंने अब तक 96 गेंदों का सामना करके 11 चौके और एक छक्का लगाया है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख