ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को कराची में 148 रनों पर समेटा, लेकिन नहीं दिया फॉलोऑन

Webdunia
सोमवार, 14 मार्च 2022 (21:31 IST)
कराची: मिशेल स्टार्क के तीन विकेट की मदद से आस्ट्रेलिया ने सोमवार को यहां दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन थकी हुई पाकिस्तानी टीम पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया।आस्ट्रेलिया के पहली घोषित पारी नौ विकेट पर 556 रन के जवाब में पाकिस्तानी टीम महज 148 रन के भीतर सिमट गयी जो दो दिन से ज्यादा समय तक क्षेत्ररक्षण करने के बाद 53 ओवर ही खेल सकी।

स्टार्क रावलपिंडी की निर्जीव पिच पर कोई विकेट नहीं झटक सके थे लेकिन इस बार उन्होंने बेहतरीन रिवर्स स्विंग हासिल की।पाकिस्तानी पारी में कप्तान बाबर आजम (36) शीर्ष स्कोरर रहे जिन्हें लेग स्पिनर स्वेपसन ने आउट किया।

ऑस्ट्रेलिया के पहले सत्र में पहली पारी घोषित करने के बाद पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया था और चाय तक उसका स्कोर सात विकेट पर 100 रन था।स्टार्क की तेज गेंदों का इसमें अहम योगदान रहा जिन्होंने अजहर अली और फवद आलम के लगातार गेंदों पर विकेट झटके।

पाकिस्तान ने पहले सत्र में एक और दूसरे सत्र में छह विकेट गंवाये जिससे टीम केवल 62 रन ही जोड़ सकी।
लंच से पहले स्वेपसन ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (13 रन) को रन आउट किया। लंच तक पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 38 रन था।

लंच के बाद नाथन लियोन ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने की शुरूआत की। उन्होंने इमाम उल हक को खराब शॉट खेलने के लिये बाध्य किया और सफलता हासिल की। इसके बाद स्टार्क ने मध्यक्रम को अपना निशाना बनाया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सुबह आठ विकेट पर 505 रन से खेलना शुरू किया। मिशेल स्टार्क (28) दिन की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गये जिन्हें शाहीन अफरीदी (95 रन देकर एक विकेट) ने आउट किया जो उनका पारी का पहला विकेट था।

कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 34 रन) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के सुबह नौ ओवर डालने के बाद पारी घोषित कर दी। कमिंस और स्वेपसन (नाबाद 15) ने तेजी से टीम के स्कोर में 51 रन जोड़े।(एपी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख