ऑस्ट्रेलिया को अपदस्थ कर द. अफ्रीका दूसरे स्थान पर

Webdunia
बुधवार, 29 मार्च 2017 (19:58 IST)
दुबई। दक्षिण अफ्रीका ने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने और सीरीज 1-0 से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अपदस्थ कर आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
 
दक्षिण अफ्रीका की टीम 1 अप्रैल की आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग की अंतिम तारीख पर दूसरे स्थान पर रही। आखिरी मैच ड्रॉ होने और सीरीज 1-0 से जीतने पर फाफ डू प्लेसिस की टीम को 2 अंक मिले और वह ऑस्ट्रेलिया से 1 अंक आगे निकलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया को धर्मशाला में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। 
 
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम 2 रैंकिंग अंक गिरकर पाकिस्तान के पीछे 6ठे स्थान पर खिसक गई है। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की सीरीज 1 अप्रैल की वार्षिक अंतिम तारीख तक आखिरी टेस्ट सीरीज थी।
 
भारत को नंबर 1 रहने पर मंगलवार को ही 10 लाख डॉलर दिए गए थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज जीती थी। दूसरे स्थान पर रहने के कारण दक्षिण अफ्रीका को 5 लाख डॉलर, तीसरे स्थान पर रहे ऑस्ट्रेलिया को 2 लाख डॉलर और चौथे स्थान पर रहे इंग्लैंड को 1 लाख डॉलर मिलेंगे। 
 
भारत (122) पहले, दक्षिण अफ्रीका (109) दूसरे, ऑस्ट्रेलिया (108) तीसरे, इंग्लैंड (101) चौथे, पाकिस्तान (97) 5वें, न्यूजीलैंड (96) 6ठे, श्रीलंका (90) 7वें, वेस्टइंडीज (69) 8वें, बांग्लादेश (66) नौवें और जिम्बाब्वे (5) 10वें स्थान पर रहे। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख