महिला एशेज में भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पिलाया पानी, 89 रनों से जीता मैच

Webdunia
सोमवार, 26 जून 2023 (18:19 IST)
एशेज में ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार के बाद इंग्लैंड को एशेज की महिला क्रिकेट टीम को भी ऑस्ट्रेलिया से झटका लगा है।  ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम से उन्हें 89 रनों से हार मिली है।  इस जीत में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डेनर ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  उन्होंने इस टेस्ट में कुल 12 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 66 रन देकर 8 विकेट चटकाए। इंग्लैंड को दूसरी पारी में मैच जीतने के लिए 269 रनों की ज़रूरत थी लेकिन Ashley ने उन्हें उनके लक्ष्य से बिलकुल दूर रखे रखा। इंग्लैंड की  Danni Wyatt  56 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर रहीं, लेकिन उन्हें टीम से कम सहयोग मिला और गार्डेनर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। 2015 के बाद यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली टेस्ट जीत थी।

बेथ मूनी (85) और एलीसा हीली (50) के शानदार अर्द्धशतकों के बाद एशले गार्डनर (66/8) की नायाब गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एकमात्र महिला टेस्ट में सोमवार को इंग्लैंड पर 89 रन की दमदार जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 268 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में इंग्लैंड मैच के पांचवें दिन 178 रन पर ऑलआउट हो गयी।

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ महिला एशेज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। महिला एशेज़ के विजेता का फैसला करने के लिये टेस्ट के साथ-साथ दौरे पर होने वाली एकदिवसीय और टी20 शृंखलाओं को भी आधार बनाया जाता है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अब एक जुलाई को पहले महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख