Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया को मिली एशेज सीरीज जीत की सुगंध

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया को मिली एशेज सीरीज जीत की सुगंध
पर्थ , रविवार, 17 दिसंबर 2017 (17:39 IST)
पर्थ। कप्तान स्टीवन स्मिथ (239) और मिशेल मार्श (181) की कातिलाना पारियों के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अहम तीसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन रविवार को 132 रनों पर इंग्लैंड के 4 विकेट आउट कर एशेज सीरीज जीतने की सुगंध ले ली।
 
5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी ऑस्ट्रेलिया ने अपने शनिवार के स्कोर 4 विकेट पर 549 रनों से आगे खेलते हुए 9 विकेट पर 662 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और 259 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
 
इसके जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं और वह अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 127 रन पीछे है जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं। पहली पारी में शतक जमाने वाले डेविड मलान 62 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 28 और जॉनी बेयरस्टो 25 गेंदों में 3 चौकों के सहारे 14 रनों पर बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जेम्स विंसे ने 95 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 55 रन बनाए।
 
ऑस्ट्रेलिया के जोश हैजलवुड 23 रनों पर 2 विकेट, मिशेल मार्श 32 रनों पर 1 विकेट और नाथन लियोन 28 रनों पर 1 विकेट हासिल कर चुके हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने शनिवार के स्कोर 4 विकेट पर 549 रनों से आगे खेलते हुए 9 विकेट पर 662 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।
 
कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 399 गेंदों में 30 चौकों और 1 छक्के की मदद से 239 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। इसके अलावा मिशेल मार्श ने 236 गेंदों में 181 रनों में 29 चौके लगाए। स्मिथ और मार्श ने 5वें विकेट के लिए 301 रनों की साझेदारी की।
 
उस्मान ख्वाजा ने 123 गेंदों पर 8 चौकों की बदौलत 50, टिम पैन ने 85 गेंदों पर 6 चौकों की सहायता से नाबाद 49 और पैट कमिंस ने 63 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के के दम पर 41 रन बनाए। पैट और कमिंस ने 8वें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की।
 
इंग्लैंड के लिए प्रमुख तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 116 रनों पर 4 विकेट लिए। इसके अलावा क्रैग ओवर्टन ने 110 रनों पर 2 विकेट, क्रिस वोक्स ने 128 रनों पर 1 विकेट और मोईन अली ने 120 रनों पर 1 विकेट लिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रीयाल मैड्रिड के साथ ही रिटायर होना चाहते हैं रोनाल्डो