मलान और बेयरस्टॉ ने इंग्लैंड के नाम किया पहला दिन

Webdunia
गुरुवार, 14 दिसंबर 2017 (20:01 IST)
पर्थ। मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मलान के करियर के पहले शतक और जॉनी बेयरस्टॉ के साथ की उनकी 174 रन की लाजवाब अटूट साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने शुरुआती झटकों से उबरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां चार विकेट पर 305 रन बनाए।
 
 
बाएं हाथ के बल्लेबाज मलान अभी 110 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि बेयरस्टॉ ने नाबाद 75 रन बनाए हैं। इन दोनों ने तब जिम्मेदारी संभाली जब पहले बल्लेबाजी के लिए उतरा इंग्लैंड सलामी बल्लेबाज मार्क स्टोनमैन (56) के अर्धशतक के बावजूद चोटी के चार विकेट 131 रन पर गंवाकर संघर्ष कर रहा था।
 
मलान ने वाका की तेज गेंदबाजों की अनुकूल पिच पर ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी की त्रिमूर्ति मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिन्स का डटकर का सामना किया। इस 30 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक अपनी पारी में 174 गेंदों का सामना करके 15 चौके और एक छक्का लगाया है। बेयरस्टॉ के रूप में उन्हें अच्छा साथी मिला, जिनकी 149 गेंद की पारी में दस चौके शामिल हैं।
 
 
इंग्लैंड ने जब भी वाका पर पहली पारी में 300 से अधिक का स्कोर बनाया तब उसने कभी मैच नहीं गंवाया। दूसरी तरफ से जब भी पहली पारी में उसने 300 से कम स्कोर बनाया, तब उसे हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दो सत्र में दो-दो विकेट गंवाए, लेकिन मलान और बेयरस्टॉ ने आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया को सफलता से महरूम रखा और इस तरह से पहला दिन अपनी टीम के नाम किया।
 
 
सुबह रूट ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन अपना 150वां टेस्ट खेल रहे एलिस्टेयर कुक की खराब फार्म जारी रही। कुक केवल सात रन बना पाए और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क (79 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर पगबाधा होकर पैवेलियन लौटे। टेस्ट क्रिकेट में 11000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले कुक ने इस श्रृंखला में अब तक 13.80 की औसत से केवल 69 रन बनाए हैं।
 
स्टोनमैन और जेम्स विन्से (25) ने आक्रामक रवैया अपनाया और दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। लंच से एक ओवर पहले हेजलवुड (62 रन देकर एक विकेट) ने विन्से को विकेट के पीछे कैच करा दिया।
 
 
ऑस्ट्रेलिया के तीनों तेज गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में तेज और शार्ट पिच गेंदों से इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली। इंग्लैंड ने इस सत्र के शुरू में रूट (20) का विकेट गंवाया जिन्होंने कमिन्स (60 पर एक विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने विशेषकर स्टोनमैन को निशाना बनाया जो टिककर खेल रहे थे।
 
इस बीच 52 रन के निजी योग पर दो बार उन्हें जीवनदान मिला लेकिन स्टार्क की गेंद पर तीसरे अंपायर अलीम दार ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट दे दिया जबकि तब स्पष्ट नहीं हो रहा था कि तेजी से उठती हुई गेंद इस बल्लेबाज के दस्ताने को स्पर्श करके गई थी या नहीं। मैदानी अंपायर माराइस इरासमुस ने ऑस्ट्रेलियाई अपील ठुकरा दी थी लेकिन स्टीवन स्मिथ ने डीआरएस का सहारा लिया था।
 
 
पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव करके पीटर हैंड्सकांब की जगह ऑलराउंडर मिशेल मार्श को अंतिम एकादश में रखा है। इंग्लैंड ने एडिलेड में 120 रन से हारने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख