स्टीवन स्मिथ के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया जीता

Webdunia
रविवार, 4 दिसंबर 2016 (19:12 IST)
सिडनी। कप्तान स्टीवन स्मिथ (164) की सर्वश्रेष्ठ पारी से विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की चुनौती पर रविवार को 68 रन से काबू पाते हुए 3 एकदिवसीय मैचों की चैपल-हैडली ट्रॉफी सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 
ऑस्ट्रेलिया ने 'मैन ऑफ द मैच' स्मिथ के 157 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से बने 164 रन के दम पर 50 ओवरों में 8 विकेट पर 324 रन का विशाल स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के लिए ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 102 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्के उड़ाते हुए 114 रन की आतिशी पारी खेली, लेकिन कीवी टीम 44.2 ओवर में 256 रन पर सिमट गई।
 
गुप्टिल के अलावा 3 बल्लेबाज ही दहाई की संख्या में पहुंच सके। जेम्स नीशम ने 34, कोलिन मुनरो ने 49 और मैट हेनरी ने 27 रन बनाए। गुप्टिल जब तक क्रीज पर थे, न्यूजीलैंड की उम्मीद बनी हुई थी लेकिन उनके आउट होने के बाद शेष बल्लेबाज रन गति को बढ़ा नहीं सके। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी 6 विकेट 71 रन जोड़कर गंवाए। 
 
जोश हैजलवुड ने 10 ओवरों में 49 रन पर 3 विकेट लिए। मिशेल मार्श ने 8.2 ओवरों में 38 रन पर 2 विकेट, पैट कमिंस ने 9 ओवरों में 62 रन पर 2 विकेट, एडम जम्पा ने 10 ओवरों में 66 रन पर 2 विकेट और मिशेल स्टार्क ने 7 ओवरों में 37 रन पर 1 विकेट लिया। इससे पहले कप्तान स्मिथ (164) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया 324 के स्कोर तक पहुंचाया। स्मिथ 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर टीम के 302 के स्कोर पर आउट हुए। 
 
स्मिथ ने अपनी 157 गेंदों की तेजतर्रार पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए और एक छोर पर डटे रहे। यह उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 149 रन था। स्मिथ के अलावा ट्रेविस हैड ने 52 और मैथ्यू वेड ने 38 रनों का योगदान दिया।
 
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेजबान टीम का यह फैसला उस समय गलत लगने लगा, जब ओपनर आरोन फिंच खाता खोले बगैर आउट हो गए। टीम का स्कोर उस समय मात्र 1 रन था। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान स्मिथ अन्य बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारियां करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक ले गए।
 
स्मिथ और हैड के बीच 5वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझदारी 127 रन की हुई। हैड ने अपनी 60 गेंदों की पारी में 5 चौके जड़े। स्मिथ 6ठे विकेट के रूप में 302 के स्कोर पर आउट हुए। वेड ने 22 गेंदों पर 38 रन में 1 चौका और 3 छक्के लगाए। ओपनर डेविड वार्नर ने 29 गेंदों पर 24 रनों में 4 चौके लगाए। 
 
न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 74 रनों पर 2 विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 51 रनों पर 2 विकेट, जेम्स नीशम ने 58 रनों पर 2 विकेट और पदार्पण मैच खेल रहे लोकी फर्ग्युसन ने 73 रनों पर 1 विकेट लिया। 
 
संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है कि ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 324 रन बनाए, वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड 44.2 ओवरों में 256 रन ही बना सकी। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख