ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाक टीम में कोई बदलाव नहीं

Webdunia
सोमवार, 28 नवंबर 2016 (18:28 IST)
कराची। पाकिस्तान ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पाकिस्तान की जो टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है वही टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शर्जील खान और मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल किया गया था और अब वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम में बने रहेंगे। 
हालांकि न्यूजीलैंड दौरे में शर्जील को अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। रिजवान को मेजबान टीम के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला लेकिन वह पहली पारी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
             
कामरान अकमल काएद ए आजम ट्राफी में सर्वाधिक स्कोरर रहे हैं, लेकिन पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इन्हें और मोहम्मद हफीज को मौका न देते हुए युवा टीम पर भरोसा जताया है। सीरीज का पहला टेस्ट ब्रिसबेन में 15 दिसंबर से शुरु होगा जो दिन-रात्रि का होगा। इसके बाद दूसरा 26 दिसंबर से मेलबोर्न में और तीसरा टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। 
 
टीम इस प्रकार है - मिस्बाह उल हक (कप्तान), अजहर अली, समी असलम, शर्जील खान, यूनुस खान, असद शफीक, बाबर आजम,सरफराज अहमद (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, राहत अली, सोहैल खान, इमरान खान। (भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख