Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कमिंस के तूफान में उड़ा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया पारी और 40 रन से जीता

हमें फॉलो करें कमिंस के तूफान में उड़ा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया पारी और 40 रन से जीता
, शनिवार, 26 जनवरी 2019 (14:43 IST)
ब्रिसबेन। तेज गेंदबाज पैट कमिंस के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन श्रीलंका को पारी और 40 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। पहली पारी में 179 रन से पिछड़ने के बाद श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में भी कमिंस (23 रन पर छह विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 50.5 ओवर में 139 रन पर ढेर हो गई।


जॉय रिचर्डसन ने 19 रन देकर दो जबकि नाथन लियोन ने 17 रन देकर एक विकेट चटकाया। श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (32) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए। कमिंस ने मैच में 62 रन देकर 10 विकेट चटकाए। उन्होंने 19 मैच के अपने करियर में पहली बार मैच में 10 विकेट हासिल किए। श्रीलंका ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 17 रन से की।

टीम ने दूसरे ओवर में ही कप्तान दिनेश चांदीमल (शून्‍य) का विकेट गंवा दिया जिनका कमिंस की गेंद पर पदार्पण कर रहे कर्टिस पेटरसन ने कैच लपका। कमिंस ने इसके बाद कुसाल मेंडिस (1) और रोशन सिल्वा (3) को भी पैवेलियन भेजकर श्रीलंका का स्कोर 35 रन पर चार विकेट किया। रिचर्डसन ने धनंजय डिसिल्वा (14) को आउट करके श्रीलंका को पांचवां झटका दिया।

कमिंस ने 79 रन के स्कोर पर थिरिमाने को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराके पारी का पांचवां विकेट हासिल किया। निरोशन डिकवेला (24) और सुरंगा लकमल (24) ने श्रीलंका का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जल्द ही जीत की औपचारिकता पूरी की।

चोटिल लाहिरू कुमारा बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी में 144 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 323 रन बनाकर 179 रन की बढ़त हासिल की थी। श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट एक फरवरी से कैनबरा में खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोहम्मद शमी ने इस तरह लिया केन विलियमसन से बदला, खुश हुए फैंस