Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें India

WD Sports Desk

, रविवार, 19 अक्टूबर 2025 (09:05 IST)
AUSvsIND पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ गेंदबाजी चुनी। दोनों ही ओर से खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका मिला है। भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी डेब्यू कर रहे हैं तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू रैनशॉ और मिच ओवन भी डेब्यू कर रहे हैं।

टॉस के बाद मार्श ने कहा यह काफh अच्छी विकेट लग रही है, उम्मीद है कि यह सख़्त और तेज़ होगी। थोड़ी नमी है, इसलिए उम्मीद है कि हम आज इसका पूरा फायदा उठा पाएंगे। देश की कप्तानी करना हमेशा एक बड़ा सम्मान होता है, लेकिन घरेलू दर्शकों के सामने ऐसा करना हमेशा रोमांचक होता है।
वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करते। मौसम को देखते हुए, मैच रुक-रुक कर हो सकता है, लेकिन यह बेहद अच्छी पिच लग रही है, इसलिए उम्मीद है कि हम कुछ रन बना पाएंगे। हमारे पास अनुभवी खिलाड़ियों और हमारी टीम में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों का एक बेहतरीन संयोजन है। नितीश रेड्डी एकदिवसीय में पर्दापण कर रहे हैं और हम तीन तेज़ गेंदबाज़ों और तीन ऑलराउंडरों के साथ उतर रहे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत एकादश:- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया एकादश: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैट शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जॉश फिलिपे (विकेटकीपर), मिच ओवेन, कूपर कॉनली, मिचेल स्टार्क, नेथन एलिस, मैथ्यू कुनमन, और जॉश हेजलवुड।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करो या मरो के मुकाबले में भारत के सामने अजेय इंग्लैंड, पर तैयारी तगड़ी