ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने जीती टी-20 त्रिकोणीय सीरीज

Webdunia
शनिवार, 31 मार्च 2018 (16:52 IST)
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मेग लैनिंग्स की तेजतर्रार अर्द्धशतकीय पारी के बाद मेगान स्कट की शानदार गेंदबाजी से शनिवार को यहां महिला टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को 57 रनों से शिकस्त दी।


ऑस्ट्रेलिया के लिए मेग लैनिंग ने नाबाद 88 (45 गेंदों में) और एलिसे विलानी ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय का सर्वोच्च स्कोर भी है। इस तरह उन्होंने दक्षिण अफ्रीका द्वारा 2010 में नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाए गए 1 विकेट पर 204 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ा।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 9 विकेट पर 152 रन ही बनाने दिए जिससे उन्होंने आसानी से मैच जीत लिया। इंग्लैंड के लिए नटाली स्किवर ने 42 गेंदों में 50 रन, डेनियली वाट ने 17 गेंदों में 34 और एमी जोंस ने 30 रनों की पारी खेली। मेगान स्कट ने 14 रन देकर 3 जबकि डेलिसा किमिन्स और एशले गार्डनर ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं हुई। लेकिन एलिसा हीली (24 गेंद में 33 रन) और एशले गार्डनर (20 गेंद में 33 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की भागीदारी निभाकर टीम को परेशानी से बाहर निकाला। इंग्लैंड की अनुभवी गेंदबाज जेनी गुन ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इसके बाद मेग लैनिंग और एलिसे विलानी ने चौथे विकेट के लिए महज 73 गेंदों में 139 रनों की भागीदारी निभाई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख