भारत के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया को टेस्‍ट श्रृ्ंखला में झटका, उस्‍मान ख्‍वाजा हुए घायल

Webdunia
शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 (14:41 IST)
अबुधाबी। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में खेलना संदिग्ध है। ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।


तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले अभ्यास के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी और वे ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं उतर पाए थे। उनकी अनुपस्थिति में शान मार्श ने पारी का आगाज किया। स्कैन से पता चला है कि ख्वाजा की कार्टिलेज में चोट लगी है और उन्हें आठ सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला छह दिसंबर से शुरू होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लगभग 125 ओवर तक बल्लेबाजी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया इसे ड्रॉ कराने में सफल रहा था।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जल्दी आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम जूझती हुई नजर आई और वह 145 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद भी सिरदर्द होने के कारण शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे।

पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने कहा कि सरफराज को एहतियात के तौर पर स्कैन कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी अनुपस्थिति में असद शाफिक ने टीम की अगुवाई की, जबकि मोहम्मद रिजवान ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई। बृहस्पतिवार को पीटर सिडल की उठती गेंद सरफराज की बायीं कनपटी पर लगी थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख