ऑस्ट्रेलिया पर छाया पुणे की जीत का जादू

Webdunia
रविवार, 26 फ़रवरी 2017 (13:29 IST)
सिडनी। स्टीवन स्मिथ की टीम की विराट कोहली की टीम पर पुणे में पहले टेस्ट में 333 रन की जबरदस्त जीत का जादू पूरे ऑस्ट्रेलिया पर छा गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ढाई दिन के अंदर विश्व की नंबर एक टीम को धूल चटा दी और भारत में 2004 के बाद अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की।
 
इस जीत पर पीटर लालोर ने द ऑस्ट्रेलियन समाचारपत्र की वेबसाइट पर लिखा -सौ करोड़ से ज्यादा लोगों को इसकी उम्मीद नहीं थी। दो करोड से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई लोगों की सोच भी यही थी। कोई भी स्मिथ की टीम को कोई भाव नहीं दे रहा था लेकिन उन्होंने अविश्वसनीय कारनामा कर दिखाया। तीन दिन के अंदर मेजबान टीम को 333 रन से धो डाला।
 
लालोर ने लिखा -इस जीत की सबसे ख़ास बात यह थी कि उन्होंने भारतीयों को उसके खेल में ही मात दे डाली। उप महाद्वीप की धूल उड़ाती पिच पर भारतीयों को स्पिन के दम पर ही घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।
 
इस जीत के जादूगर रहे स्टीव ओ कीफे को इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्पिन के शहंशाह शेन वार्न ने कोई भाव नहीं दिया था लेकिन 12 विकेट लेने के बाद ओ कीफे का नाम सभी की जुबान पर आ गया है।
 
बेन हॉर्न ने सिडनी के संडे टेलीग्राफ में लिखा-स्टीव ओ कीफे ने उप महाद्वीप में 84 वर्षों के टेस्ट इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाते 
 
हुए ऑस्ट्रेलिया को उसकी एक यादगार जीत दिला दी। कुछ समय पहले ओ कीफे सोच रहे थे कि उनका टेस्ट करियर समाप्त 
 
हो चुका है लेकिन 33 वर्षीय इस गेंदबाज ने 70  रन पर 12 विकेट लेकर उप महाद्वीप में किसी विदेशी स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला।
 
ऑस्ट्रेलिया के मीडिया में तो अब चर्चा  इस बात को लेकर हो रही है कि इस जीत को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट जीतों में किस स्थान पर रखा जा्स। सन हेराल्ड के एंड्रू वू इसे ऑस्ट्रेलिया की महान जीतों के साथ रख रहे हैं। वू ने लिखा -यह जीत विश्व की नंबर वन टीम के खिलाफ बिलकुल अलग हालात में मिली है जिन्हें एक सबक दिया गया है कि अपने जाल में किस तरह खेलना है।
 
कप्तान स्मिथ को भी जम कर तारीफें मिल रहीं हैं। गिडोन हैग ने द ऑस्ट्रेलियन में लिखा- जीत का श्रेय पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम को दिया जा रहा है लेकिन हमें स्मिथ का शुक्रगुजार होना चाहिए जिन्होंने ऐसी पिच पर 109 रन की अविश्वसनीय पारी खेली, जहां बल्लेबाजों के लिए टिकना मुश्किल हो रहा था। तीसरी पारी में शतक बनाना आसान नहीं होता है। उन्होंने जबरदस्त नियंत्रण दिखाया। वैसे उन्होंने महत्वपूर्ण टॉस भी जीता। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान की एक और धमाकेदार जीत, संयुक्त अरब अमीरात को 69 रनों से हराया

पहले टेस्ट के बाद आई ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ यह ऑलराउंडर

Under-19 एशिया कप: भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम का उड़ाया फैंस ने मजाक (Video)

पुजारा की पाठशाला से मिला एडिलेड जीतने का मंत्र, गुलाबी गेंद से इस समय बचना जरूरी

अगला लेख