Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाबर आजम फिर फ्लॉप, सड़क जैसी पिच पर भी फिसली पाक बल्लेबाजी (Video)

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को हार की कगार पर धकेला

हमें फॉलो करें babar azam

WD Sports Desk

, गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 (19:18 IST)
ENGvsPAK इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी में गुरुवार को खेल समाप्ति पर 152 रन पर छह विकेट झटककर उसे हार की कगार पर धकेल दिया।इंग्लैंड ने आज हैरी ब्रूक (317) और जो रूट (262) रिकार्ड बेहतरीन पारियों की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन आज सात विकेट पर 823 रन पारी घोषित कर दी। इसी के साथ इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 267 रनों की बढ़त मिल गई थी।

पाकिस्तान की दूसरी पारी में शुरुआत काफी खराब रहीं। पहली ही गेंद पर वोक्स ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक को बोल्ड कर दिया। शफीक ने पहली पारी में (102) शतक बनाया था। अभी स्कोर बोर्ड 29 जुड़े थे कि एटकिंसन ने कप्तान शान मसूद को क्रॉली के हाथों कैच आउट करा पाकिस्तान को दूसरा झटका दे दिया। मसूद ने 11 रन बनाए। इसके बाद 41 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के दो झटके लगे।

पहले बाबर आजम को एटकिंसन ने स्मिथ के हाथों के कैच आउट कराया वही अगले ओवर में कार्स ने सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को डकेट के हाथों कैच करा पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा दिया। बाबर आजम की यह लगातार 17वीं पारी थी जिसमें उनका पचासा नहीं लगा। इस कारण से उन्हें सोशल मीडिया पर खासा ट्रोल किया गया।
सैम ने 29 रन बनाए। कार्स ने मोहम्मद रिजवान (10) रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर इंग्लैंड को पांचवी सफलता दिलाई। बाद में लीच ने सऊद शकील को स्मिथ के हाथों कैच आउट करा कर पाकिस्तान को संभावित हार की ओर धकेल दिया। दिन का खेल समाप्त होने पर पाकिस्तान ने छह विकेट पर 152 रन बना लिये है और वह पहली पारी के आधार पर अभी 115 रन पीछे है। खेल समाप्ति के समय आगा सलमान (41) एवं आमेर जमाल (27) रन पर खेल रहे थे।इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स ने दो-दो तथा क्रिस वोक्स एवं जैक लीच ने एक-एक विकेट लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20I World Cup से स्वदेश लौटी पाकिस्तान की कप्तान, यह था कारण