बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

हमारा ध्यान एकदिवसीय और चैंपियंस ट्रॉफी पर है: आकिब

WD Sports Desk
गुरुवार, 21 नवंबर 2024 (16:36 IST)
पाकिस्तान के नवनियुक्त अंतरिम सफेद कोच आकिब जावेद ने कहा है कि हमारा सारा ध्यान एकदिवसीय क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी पर होगा और वह सबसे छोटे प्रारूप में बदलाव करना चाहते हैं।

आकिब ने कहा, “फिलहाल हमारा सारा ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एकदिवसीय क्रिकेट पर है।” उन्होंने कहा किआप इस प्रारूप में एक स्थिर टीम देखेंगे। हम टी-20 प्रारूप में बदलाव करेंगे। हम जिम्बाब्वे श्रृंखला में नए खिलाड़ियों को मौका देने की योजना बना रहे हैं। यह नए खिलाड़ियों के लिए एक संदेश और अवसर है। उन्हें इसका लाभ उठाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया का दौरा कभी भी आसान नहीं रहा है। जब टीम गई थी तब अगर हमने कहा होता कि हम श्रृंखला जीतने जा रहे हैं, तो लोगों को यह असंभव लगता। नए कप्तान मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में टीम दुनिया को दिखाया कि वे 22 साल बाद ऐसा कर सकते हैं।”

कोच का गुणगान किया जाता है लेकिन मैच कप्तान और खिलाड़ी ही जीतते हैं: आकिब जावेद

पाकिस्तान के सीमित ओवरों के अंतरिम कोच और सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद का मानना है कि आधुनिक क्रिकेट में टीम की सफलता में कोच की भूमिका का गुणगान किया जाता है जबकि कप्तान तथा खिलाड़ी वे लोग होते हैं जो नतीजे देते हैं।

जावेद ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘मैं पिछले 20 साल से कोचिंग दे रहा हूं और एक कोच सिर्फ कुछ हद तक अच्छा माहौल तैयार करने, किस तरह का क्रिकेट खेला जाए इसे लेकर स्पष्ट संदेश देने और तैयारियों में खिलाड़ियों की मदद ही कर सकता है। लेकिन अंत में नजीते कप्तान और खिलाड़ियों को मैदान पर हासिल करने होते हैं।’’

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज ने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि जब से वह सीनियर चयनकर्ता बने हैं तब से दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम और कुछ अन्य खिलाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें टी20 क्रिकेट से बाहर किया जा रहा है।

जावेद ने कहा, ‘‘देखिए क्रिकेट व्यक्तियों के बारे में नहीं है। अंत में हम चयनकर्ता के रूप में जो भी करते हैं हमारा उद्देश्य पाकिस्तान की जीत है। बाबर ने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह सभी ने देखा। हम किसी को निशाना नहीं बना रहे हैं। हम जानते हैं कि बाबर, (मोहम्मद) रिजवान, फखर (जमां) के पास काफी अनुभव है और उन्होंने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’<>
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जीत के साथ ‘मिशन लॉस एंजिलिस 2028’ का आगाज किया भारतीय महिला हॉकी टीम ने

1947 से 2021 तक : भारतीय टीम के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरों पर एक नजर

संजय मांजरेकर की बात नहीं आई रास, इंस्टा पर शमी ने लगा दी क्लास

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में कभी नहीं जीता भारत, क्या पर्थ टेस्ट में खुलेगा खाता

नीलामी पर नहीं BGT पर है ध्यान, पर्थ टेस्ट से पहले कमिंस का बयान (Video)

अगला लेख