वनडे क्रिकेट का नंबर 1 बल्लेबाज बनने के बाद बाबर आजम ने टी-20 में जड़ा अपना पहला शतक

Webdunia
गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (01:52 IST)
सेंचुरियन:बुधवार को ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम वनडे क्रिकेट में आईसीसी की नंबर 1 रैंक पर काबिज हुए और इसकी खुशी उन्होंने टी-20 क्रिकेट में दिखा दी। 865 अंको के साथ वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने बाबर आजम ने वही श्रेष्ठता दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए तीसरे टी-20 में दिखा दी। इस पारी से उनकी टी-20 रैंकिंग भी बढ़ने की संभावना है। 

कप्तान बाबर आजम (122) के शानदार शतक और उनकी मोहम्मद रिजवान (नाबाद 73) के साथ 197 रन की ओपनिंग साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी-20 मुकाबले में बुधवार को नौ विकेट से पीटकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।
 
दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन पाकिस्तान ने 18 ओवर में ही एक विकेट पर 205 रन बनाकर मैच समाप्त कर दिया। आजम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मात्र 59 गेंदों में 15 चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 122 रन ठोके जबकि रिजवान ने 47 गेंदों पर नाबाद 73 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। फखर जमान ने दो गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाते हुए नाबाद आठ रन बनाकर मैच समाप्त कर दिया।
 
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी में ओपनर जानेमन मलान ने 40 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन, एडन मारक्रम ने 31 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन , रैसी वान डेर डुसेन ने मात्र 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 34 रन और जॉर्ज लिंडे ने 11 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 22 रन बनाये जिससे मेजबान टीम 203 रन तक पहुंच सकी। लेकिन पाकिस्तान के ओपनरों के सामने यह स्कोर छोटा साबित हुआ और उन्होंने दो ओवर पहले ही मैच को समाप्त कर दिया।(वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख