मैनचेस्टर। बाबर आजम (नाबाद 69) के शानदार अर्धशतक से पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में बुधवार को बारिश और खराब रोशनी से प्रभावित पहले दिन 49 ओवर में 2 विकेट पर 139 रन बना लिए।
बाबर आजम ने 100 गेंदों पर नाबाद 69 रन में 11 चौके लगाए। बाबर आजम के साथ ओपनर शान मसूद 152 गेंदों में सात चौकों की मदद से 46 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मसूद और बाबर ने तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 30.5 ओवर में 96 रन जोड़ दिए हैं।
पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान को पहला झटका जल्द ही लग गया, जब तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने आबिद अली को बोल्ड कर दिया। आबिद अली का विकेट 36 के स्कोर पर गिरा। आबिद ने 37 गेंदों पर 16 रन में दो चौके लगाए।
कप्तान अजहर अली खाता खोले बिना क्रिस वोक्स की गेंद पर पगबाधा हो गए। अली का विकेट 43 के स्कोर पर गिरा लेकिन इसके बाद बाबर और मसूद ने मजबूत साझेदारी की। बाबर ने अपना अर्धशतक 70 गेंदों में 9 चौकों की मदद से पूरा किया। मसूद विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों मिले 2 जीवनदान का पूरा फायदा उठाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
पहले दिन के खेल में तीनों सत्रों में बारिश हुई और तीसरे सत्र में खराब रौशनी के कारण अम्पायरों को दिन का खेल समाप्त करने के लिए मजबूर होना पड़ा।