बड़ा आदमी बन गया भाई अपना, विराट कोहली के पहले इंटरव्यू का वीडियो हुआ वायरल

कृति शर्मा
गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (11:20 IST)
Virat Kohli Old Video with Friends : विराट कोहली खेल जगत में कितनी बड़ी शख्सियत हैं हम सभी इस बात से वाकिफ हैं लेकिन हर एक महान शख्स के जीवन में ऐसा पल भी होता है जब वो अपने बड़े सपनों को पाने के लिए संघर्ष कर रहा होता है और ऐसे वक्त में बहुत कम लोग होते हैं जो उसके टैलेंट को जानते हैं और उसकी प्रतिभा का सम्मान कर उसके साथ हर दम खड़े होते हैं और कामना करते हैं कि उनकी ही तरह एक दिन दुनिया भी उसके हुनर को पहचाने।

ऐसे ही कुछ लोग विराट के जीवन में भी थे जब वे U-19 टीम में थे, उन्होंने 2008 में भारतीय टीम को लीड किया था और साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी, कुछ महीनों बाद उन्होंने भारतीय सीनियर टीम में डेब्यू भी कर लिया था और तबसे पीछे मुड़कर नहीं देखा।

विराट कोहली का अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए उन दिनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। X (पूर्व Twitter) पर शेयर किए गए इस वीडियो में युवा विराट कोहली को अपने कुछ दोस्तों के साथ अपने पहले इंटरव्यू का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि यह वीडियो तब का है जब कोहली पहली बार इंटरव्यू देकर लौटे थे। 
 
वीडियो में कोहली का एक दोस्त कह रहा है, ''बड़ा आदमी बन गया भाई यार अपना! दिल जीत लिया भाई''
 
फैंस को यह वीडियो बहुत पसंद आया। एक यूजर ने कमेंट किया अद्भुत.. क्या यात्रा रही है विराट की, गेम के लीजेंड हैं विराट!

वहीं एक अन्य ने कमेंट किया भाई, क्रिकेटर विराट के बारे में भूल जाओ लेकिन वह एक सच्चा दोस्त है..जैसा मेरे दोस्त है और जैसे हम लोग करते हैं Same To Same ये बंदा।Real Life में कोहली बहुत Chill बंदा है और ये बहुत लोगो ने बोला है..He is just Outstanding.!!
 
एक ने लिखा कि "आजकल ऐसे दोस्त कहां मिलते हैं, बस आजकल ऊपर ऊपर खुश होते हैं और अंदर जलते हैं"

ALSO READ: IND vs BAN 2nd Test : कैसी होगी दूसरे मैच की पिच? कुलदीप को मिलेगा मौका? जानें संभावित Playing XI


 
विराट कोहली के जीवन में ऐसे लोग भी थे जो हर वक्त उनकी आलोचना करते थे और ऐसे लोगों का जीवन में होना भी जरुरी होता है, कहीं न कहीं परोक्ष रूप से ऐसे लोग भी आगे बढ़ते रहने के लिए एक वजह बन जाते हैं। विराट कोहली ने मेहनत कर खेल जगत में जो नाम कमाया है, जो सम्मान पाया है उनके आलोचक भी उस बात को भली भांति जानते हैं। उनका बल्ला हर आए दिन रिकॉर्ड बनाता या तोड़ता रहता है।

युवाओं के लिए विराट एक प्रेरणा स्त्रोत हैं और सिर्फ खेल के लिए ही नहीं एक अच्छे इंसान के रूप में भी वे युवाओं को प्रेरित करते हैं। विराट हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं चाहे वो क्रिकेटर के रूप में हो या एक पिता या पति के रूप में हो या सिर्फ एक इंसान के रूप में। 


ALSO READ: ऑटोग्राफ के साथ ही फैन को दिल दे बैठे थे सुनील गावस्कर, कानपुर की गलियों में लगाए थे चक्कर

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

आकाश दीप चाहते हैं रोहित शर्मा की ही कप्तानी में खेलना, खास बात बताई (Video)

ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में शामिल हुए ईशान किशन

5 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते हुए दिख सकते हैं विराट कोहली

दक्षिण कोरिया के दिग्गज ली ह्यून इल को सिंधू का सलाहकार कोच नियुक्त किया गया

ऑटोग्राफ के साथ ही फैन को दिल दे बैठे थे सुनील गावस्कर, कानपुर की गलियों में लगाए थे चक्कर

अगला लेख