Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्मिथ, वार्नर और बेनक्राफ्ट दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्मिथ, वार्नर और बेनक्राफ्ट दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से बाहर
, बुधवार, 28 मार्च 2018 (00:04 IST)
जोहानिसबर्ग। गेंद से छेड़खानी मामले में क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कड़ा रवैया अपनाते हुए आज टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट को आरोपी बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया जबकि कोच डेरेन लीमैन को इस मामले में क्लीन चिट दी गई है।


सीए के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने इन तीन खिलाड़ियों के अलावा बाकी टीम और कोचों को क्लीनचिट देते हुए कहा कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने साथ ही कहा कि मुख्य कोच डेरेन लीमैन अपने पद पर बने रहेंगे।

सदरलैंड ने साथ ही बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ अगले 24 घंटे में सजा की घोषणा की जाएगी और इन्हें स्वदेश भेजा जाएगा। ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू रेनशो और जो बर्न्स इन तीनों खिलाड़ियों की जगह टेस्ट टीम में लेंगे जबकि टिम पेन को 30 मार्च से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है।

सदरलैंड ने खचाखचभरी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, ‘‘ये तीनों खिलाड़ी कल आस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। रेनशो, मैक्सवेल और बर्न्स अगले 24 घंटे में दक्षिण अफ्रीका पहुंच जाएंगे।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मीडिया रिपोर्टों के विपरीत डेरेन लीमैन ने इस्तीफा नहीं दिया है। उन्‍हें इस मामले की कोई पूर्व जानकारी नहीं थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इन तीनों खिलाड़ियों के मामले में महत्वपूर्ण सजा सुनाने की सोच रहे हैं। इससे घटना की गंभीरता और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को हुए नुकसान का पता चलेगा।’’ स्मिथ और वार्नर पर आईपीएल और साल के आखिर में होने वाले भारत के आस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है। सदरलैंड ने कहा कि अगले 24 घंटे में दोषी खिलाड़ियों के खिलाफ सजा की घोषणा की जा सकती है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबसे बड़े विलेन नहीं रह गए ट्रेवर चैपल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के