बांग्लादेश दौरे पर नहीं गया तो टीम में स्थान गंवा सकता हूं : हेल्स

Webdunia
गुरुवार, 1 सितम्बर 2016 (19:18 IST)
नाटिंघम (ब्रिटेन)। एलेक्स हेल्स ने स्वीकार किया कि अगर वे बांग्लादेश के आगामी दौरे के लिए जाने से इंकार करते हैं तो इंग्लैंड की टीम में अपना स्थान गंवा देंगे।
पिछले महीने ढाका के कैफे में हमले के बाद दौरे के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले हफ्ते कहा कि अक्टूबर और नवंबर में दौरा योजना के अनुरूप ही होगा जिसमें 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 2 टेस्ट मैच शामिल हैं। ईसीबी के एक दल ने बांग्लादेश का दौरा किया था जिसके बाद ही उसने यह पुष्टि की है। इस दल में उनके लिए लंबे समय से काम कर रहे सुरक्षा प्रमुख रेग डिकासन भी शामिल थे।
 
हालांकि इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी ने सार्वजनिक रूप से बांग्लादेश के दौरे के लिए पुष्टि नहीं की है। कई मीडिया खबरों के अनुसार इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन सुरक्षा पर चिंता करने वालों में शामिल हैं।
 
नाटिंघमशर के सलामी बल्लेबाज हेल्स ने कहा कि अगर आप बांग्लादेश नहीं जाना चाहते हैं तो आप टीम में अपना स्थान गंवा सकते हैं, विशेषकर मैं। हेल्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के मंगलवार को ट्रेंटब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में इंग्लैंड के लिए 171 रन का रिकॉर्ड बनाकर फॉर्म में वापसी की। हेल्स के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 444 रन का नया वनडे विश्व रिकॉर्ड बनाया था और सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। 
 
उन्होंने कहा कि मैं अब भी सुनिश्चित नहीं हूं कि क्या करूं? अगले हफ्ते या आगे फैसला करना मुश्किल होगा। क्रिस वोक्स भी हेल्स, जोस बटलर, लियाम प्लंकेट की तरह इस समय बांग्लादेश के दौरे के लिए खुद की पुष्टि करने से इंकार कर रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा विशेषज्ञ डिकासन ने आश्वासन दे दिया है। (भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

National Archery Championship : धीरज और दीपिका बने राष्ट्रीय चैम्पियन

अंपायर से उलझकर 15 % मैच फीस गंवा बैठा यह अफगानी तेज गेंदबाज

विजय हजारे ट्रॉफी: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कलाई के स्पिनर के लिए सभी की निगाहें होंगी चक्रवर्ती पर

कोहली होते तो नहीं लेते अश्विन संन्यास, पूर्व क्रिकेटर का दावा

1 और डेब्यू ओपनर, डेविड वॉर्नर की विदाई के बाद ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिल रहा उस्मान ख्वाजा का जोड़ीदार

अगला लेख