बांग्लादेश की अदालत ने शाकिब के खिलाफ गिरफ्तारी का वॉरंट जारी किया

WD Sports Desk
सोमवार, 20 जनवरी 2025 (11:57 IST)
Warrant against Shakib Al Hasan :  बांग्लादेश के ऑलराउंडर और अवामी लीग के पूर्व सांसद शाकिब अल हसन के खिलाफ दो चेक बाउंस होने के मामले में ढाका की एक अदालत ने रविवार को गिरफ्तारी का वारंट जारी किया। पिछले साल नागरिक अशांति के कारण अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को देश छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा था जिसके बाद से शाकिब अपनी जान को खतरा होने के डर से बांग्लादेश नहीं लौटे हैं।
 
अदालत के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पुलिस से 24 मार्च को आदेश के निष्पादन पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।’’


 
उन्होंने कहा कि वारंट इसलिए जारी किया गया क्योंकि एक कृषि फार्म के भी अध्यक्ष शाकिब चेक बाउंस होने से संबंधित एक मामले में पहले के आदेश के अनुसार अदालत में पेश नहीं हुए।
 
फार्म के प्रबंध निदेशक गाजी शाहगीर हुसैन के खिलाफ भी इसी तरह का एक और वारंट जारी किया गया क्योंकि उन्होंने भी समन का जवाब नहीं दिया।
 
बांग्लादेश के अब तक के सबसे महान क्रिकेटर शाकिब ने पिछले साल के अंत में कानपुर में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
 
वर्तमान में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित किया गया है।
 
अब अमेरिका में रहने वाले शाकिब को सात जनवरी 2024 के चुनावों के दौरान अवामी लीग के टिकट पर सांसद के रूप में चुना गया था।
 
शाकिब के खिलाफ इंटरनेशनल फाइनेंस इन्वेस्टमेंट एंड कॉमर्स (आईएफआईसी) बैंक ने मामला दर्ज कराया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख