Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तैजुल के प्रहार से कीवी ढेर,बांग्लादेश 150 रन से जीता

Advertiesment
हमें फॉलो करें तैजुल के प्रहार से कीवी ढेर,बांग्लादेश 150 रन से जीता
, शनिवार, 2 दिसंबर 2023 (17:13 IST)
BANvsNZ 1st Test : तैजुल इस्लाम (75 रन पर छह विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने ICC World Test Championship के लिए दो मैचों की श्रृखंला के पहले टेस्ट में शनिवार को न्यूजीलैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
 
बांग्लादेश ने पहली पारी में नौ विकेट पर 310 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेहमान टीम पहली पारी में 317 रन बना कर आउट हो गई थी। पहली पारी में सात रन से पिछड़ी बांग्लादेश ने कप्तान Najmul Hossain Shanto (105) की शतकीय पारी की मदद से दूसरी पारी में 338 रन का स्कोर खड़ा किया जबकि बाद में तैजुल इस्लाम ने छह कीवी बल्लेबाजों को आउट कर न्यूजीलैंड का पुलिंदा 181 रन पर बांध दिया।
पहली पारी में शतकवीर Kane Williamson (11) का बल्ला दूसरी पारी में नहीं चला। उनको तैजुल ने पगबाधा आउट किया। Daryl Mitchell (58) ने हालांकि मेजबान गेंदबाजों का बहादुरी से सामना किया मगर उनका विकेट भी Taijul Islam ने उखाड़ा। हार के मुहाने पर खड़ी न्यूजीलैड के लिए अनुभवी गेंदबाज Tim Southee ने 34 रन की ताबड़तोड़ पारी से दर्शकों को मनोरंजन किया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL के लिए इन खिलाडियों का बेस प्राइस 2 करोड़