Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजनैतिक अस्थिरता के बाद बांग्लादेश की पहली सीरीज, क्या हरा पाएगा पाकिस्तान को?

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजनैतिक अस्थिरता के बाद बांग्लादेश की पहली सीरीज, क्या हरा पाएगा पाकिस्तान को?

WD Sports Desk

, मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (17:54 IST)
PAKvsBAN देश में राजनैतिक अस्थिरता के बाद बांग्लादेश की पहली क्रिकेट सीरीज खेलने जा रहा है। वह भी उस देश से जिससे उसकी 1971 में जंग हो गई थी। हालांकि बांग्लादेश में यह सीरीज मुमकिन नहीं है क्योंकि देश के हालात अब भी बहुत नाजुक हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या बांग्लादेश के क्रिकेटर्स अपना ध्यान पूरा खेल पर रख पाते हैं या नहीं और कमजोर होती हुई पाकिस्तान को हरा पाते हैं या नहीं।

बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों के पास ही युवा कप्तान मौजूद है, दोनों ही इतने युवा हैं कि जो भी पहला टेस्ट जीतेगा वह उसकी कप्तानी में पहली जीत होगी। लेकिन दोनों ही टीमों का टेस्ट में कोई खास रिकॉर्ड नहीं रहा है। पाकिस्तान 1 बार ऑस्ट्रेलिया को मात देने के करीब थी तो बांग्लादेश साल 2022 में भारत से लगभग मैच छीन ही चुकी थी कि अश्विन और अय्यर ने रंग में भंग डाल दिया।

रावलपिंडी की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद होगी जो दोनों ही टीमों का मजबूत पक्ष है। पाकिस्तान की ओर से अनुभवी शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की जोड़ी मैदान पर उतरेगी। इसके अलावा खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली भी टीम में होंगे। देखना होगा कि यह युवा तेज गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं।

वहीं बांग्लादेश के लिए भी सैयद खलीद अहमद और  तस्कीन अहमद पाक बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे। हालांकि टीम मुस्तफिजुर रहमान की कमी महसूस करेगी, जिनकी अनुपस्थिती में टीम पाक गेंदबाजों के सामने थोड़ी हल्की लग रही है।

बल्लेबाजी की बात करें तो दोनों ही टीमों में कम स्कोर पर सिमटने की काबिलियत है जो उन्होंने लगातार मौकों पर दिखाई भी है। पाकिस्तान के पास बाबर आजम, रिजवान, साउद शकील और कप्तान शान मसूद तो हैं लेकिन कोई भी भरोसेमंद नहीं है।

कुछ ऐसा ही हाल बांग्लादेश की बल्लेबाजी का है। मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और लिट्टन दास के इर्द गिर्द बांग्लादेश की बल्लेबाजी घूमेगी। टीम के कप्तान शंटो भी नैसर्गिक खेल खेलते हैं। कागज पर बांग्लादेश पाकिस्तान से कमतर लग रही है लेकिन फर्क 19-20 का है। बांग्लादेश को पाकिस्तान से कम से कम 1 टेस्ट जीतने का ऐसा मौका फिर शायद ही मिले।

सनद रहे कि बांग्लादेश ने आज तक पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में नहीं हराया है। करीब 20 साल पहले पाक में ही बांग्लादेश पाकिस्तान को हराने के करीब पहुंचा था लेकिन इंजमाम उल हक की बेहतरीन पारी ने उनसे जीत छीन ली थी। अब तक खेले 12 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान ही विजय हुआ है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कहीं जश्न नहीं हो रहे खत्म तो कहीं सिल्वर मेडल जीतकर भी विजेता रेस्टोरेंट में परोस रही खाना