बांग्लादेश की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक टेस्ट जीत

Webdunia
सोमवार, 31 अक्टूबर 2016 (14:21 IST)
ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज (77 रन पर छह विकेट) और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (49 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान बांग्लादेश ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 108 रनों के बड़े अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली और साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी 1-1 से ड्रा करा दी।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब बंगलादेश ने टेस्ट में इंग्लैंड को हराया है। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। बंगलादेश ने अपनी दूसरी पारी में 296 रन बनाकर मेहमान टीम को 272 का लक्ष्य दिया, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की टीम एक समय एक विकेट पर 100 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी लेकिन मेहदी हसन और शाकिल अल हसन के आगे अंग्रजों ने घुटने टेक दिए और उसके नौ विकेट 64 रन के अंदर ही गिर गए।
 
कप्तान एलेस्टेयर कुक (59) और बेन डकेट (56) ने अर्धशतक लगाए। दोनों ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े लेकिन बेन के आउट होते ही यह साझेदारी टूट गई और इसके बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। कुक और डकेट के अलावा बेन स्टोक्स ने 25 रन बनाए। इंग्लैंड के शेष सातों बल्लेबाज फिर 10 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके जिसमें चार बल्लेबाज तो शून्य पर आउट हुए।
 
ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने पहली पारी में छह विकेट लेने के अलावा दूसरी पारी में भी अपना जलवा बिखेरते हुए छह बल्लेबाजों को आउट किया। मेहदी ने 21.3 ओवर में 77 रन देकर छह विकेट लिए। इसके अलावा ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 13 ओवर में 49 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
 
19 वर्षीय युवा स्पिनर मेहदी हसन मिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' के पुरस्कार से नवाजा गया। बंगलादेश की इंग्लैंड पर इस पहली जीत ने दो टेस्टों की सीरीज को 1-1 से ड्रा करा दिया। इससे पहले इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। इसी के साथ इंग्लैंड का बंगलादेश दौरा भी संपन्न हो गया है और अगले महीने से वह भारत दौरे पर आएगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

बारबड़ोस का गुंडा हूं मैं, जैंटलमैन राहुल द्रविड़ ट्रॉफी लेकर दहाड़े, टीम ने उठाया (Video)

जीत के जश्न में विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का भांगड़ा हुआ वायरल

INDvsSA T20I WC Final मैच को रिकॉर्ड 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा

MP के मंत्री विश्वास सारंग पर चढ़ा T-20 वर्ल्डकप की जीत का खुमार, स्टंटबाजी वायरल

फूट फूटकर रोए हार्दिक पंड्या, कप्तानी पर ट्रोलिंग, तलाक की खबरें, जितना दर्द था सभी बाहर निकाला

अगला लेख
More